Itel ने लॉन्च किया नया सस्ता फोन: मिलेगा 5000mAh बैटरी, 12GB रैम, गिरने पर भी नहीं आएगी खरोंच
itel A100C भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें 5000mAh बैटरी, 12GB रैम, के साथ ड्यूरेबल बॉडी मिलती है, जिससे यह ऊंचाई से गिरने पर भी टूटेगा नहीं। जानिए कीमत और फीचर्स।
itel A100C
itel ने अपना नया बजट स्मार्टफोन A100C लॉन्च कर दिया है। इस फोन प्रीमियम डिजाइन और कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 12GB रैम मिलेगी। पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी है। जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारें।
itel A100C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 720x1612 रेज़ोल्यूशन है। यह 8-बिट स्क्रीन है, जिसमें 400 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस और 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
A100C में Unisoc T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 12GB तक मेमोरी (4GB फिजिकल + 8GB एक्सटेंडेड रैम) और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। यह Android 15 (Go एडिशन) पर चलता है और itel OS 15 पर आधारित है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह इस्तेमाल के हिसाब से 32 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम, 27.7 घंटे का कॉल टाइम या 8.5 घंटे तक गेमिंग कर सकती है। चार्जिंग USB टाइप-C के ज़रिए होती है।
Itel टिकाऊपन पर भी ज़ोर देता है। A100C मिलिट्री-ग्रेड मजबूती (MIL-STD-810H के तहत प्रमाणित) से लैस है और इसे गर्मी, नर्मी और 1.22 मीटर तक की ऊँचाई से बार-बार गिरने पर भी परखा गया है।
इसमें अल्ट्रालिंक भी शामिल है, जो एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को बिना वाई-फाई या सेल्युलर कनेक्टिविटी के ब्लूटूथ-आधारित कॉल और मैसेज करने की सुविधा देता है। इसमें इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल सपोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक, और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए DTS-ट्यून्ड साउंड भी है।
इसके कैमरा सेटअप में 8MP का रियर सेंसर और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है, जो इस सेगमेंट में स्टैंडर्ड है। यह फ़ोन प्योर ब्लैक, टाइटेनियम गोल्ड, ब्लेज़ ब्लू और सिल्क ग्रीन रंगों में उपलब्ध है, जिसकी पतली 8.49mm प्रोफ़ाइल है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।