32Mp सेल्फी कैमरा वाला iQOO Z10R लॉन्च: मिलेगी 90W चार्जिंग और फुली वॉटरप्रूफ बॉडी, कीमत ₹17,499 से शुरू
iQOO Z10R भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन की शुरुआती कीमत ₹17,499 है। इसमें 90W चार्जिंग और फुली वॉटरप्रूफ बॉडी समेत 32Mp सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO Z10R Launch in india at just 17,499 rs

iQOO Z10R Launched: iQOO ने भारतीय बाजार में अपना नया दमदार बजट स्मार्टफोन iQOO Z10R लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात है इसका 32MP फ्रंट कैमरा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इसके साथ ही फोन में Dimensity 7400 प्रोसेसर, 90W फास्ट चार्जिंग, और IP68/IP69 वॉटर व डस्टप्रूफ रेटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
7.39mm की पतली बॉडी और क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले इसे भारत का सबसे स्टाइलिश बजट फोन बनाते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹17,499 रखी गई है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं iQOO Z10R में क्या है खास…
iQOO Z10R: सेल डेट और ऑफर प्राइस
iQOO Z10R को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹19,499 रखी गई है, जो इंट्रोडक्टरी ऑफर में ₹17,499 में उपलब्ध होगी। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹21,499 में आएगा, जिसे ऑफर के तहत ₹19,499 में खरीदा जा सकता है।
सबसे टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹23,499 है, लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर में इसे ₹21,499 में लिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और ग्राहक इसे Amazon तथा iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत खरीदारों को ₹2,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (चुनिंदा कार्ड्स पर), ₹2,000 का एक्सचेंज बोनस, और 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिलेगा।
iQOO Z10R: क्या है खासियत
iQOO Z10R में 6.77-इंच की क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है। यह FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.39 मिमी है। यह दो रंगों एक्वामरीन और मूनस्टोन में उपलब्ध है।
iQOO Z10R में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह ₹20,000 से कम कीमत में सबसे तेज़ Android फोन है, जिसका AnTuTu स्कोर करीब 750,000 है। असली इस्तेमाल में इसका प्रदर्शन Dimensity 7300 जैसे होगा, जो iQOO Z10x में मिलता है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें बड़ा ग्रेफाइट हीट मैनेजमेंट एरिया दिया गया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, IP68/IP69 रेटिंग (पानी और धूल से सुरक्षा) और MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक प्रोटेक्शन भी मिलती है, जिससे यह और मजबूत बन जाता है।
शक्तिशाली बैटरी और चार्जिंग
हुड के तहत, iQOO Z10R में 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी है। फोन बाईपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो गेमिंग के दौरान गर्मी को रोकने के लिए उपयोगी होना चाहिए। इसके अलावा, iQOO Z10R एंड्रॉइड 15 के साथ Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें सर्कल टू सर्च, AI नोट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन और AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे कई AI फीचर्स को सपोर्ट करता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो पीछे की तरफ़ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर है जो 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। आगे की तरफ, Z10R में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।

