20 हजार से कम में धाकड़ 5G फोन: 32MP सेल्फी कैमरा से पानी के अंदर खींच सकेंगे फोटो, जानिए खूबियां

iQOO Z10R 5G की कीमत में अमेजन पर बड़ी गिरावट देखी गई है। ग्राहक इस वॉटरप्रूफ बॉडी वाले फोन को अब महज 20 हजार रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2025-09-21 16:19:00 IST

iQOO Z10R 5G पर मिल रहा भारी डिस्काउंट।

अगर आप 20 हजार रुपए से कम बजट में एक दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अमेजन सेल में आईक्यू का दमदार लेटस्ट फोन iQOO Z10R 5G धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह फोन मजबूत बिल्ड बॉडी के साथ आता है, जिससे यह गिरने पर भी नहीं टूटेगा।

साथ ही हैंडसेट में IP68 & IP69 Rated तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पानी के अंदर भी खराब नहीं होगा। इससे आप पानी के अंदर भी फोटो औऱ वीडियो ले सकते हैं। चलिए अब इस हैंडसेट का ऑफर प्राइस फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।

iQOO Z10R 5G: ऑफर प्राइस
आईक्यू का यह लेटेस्ट iQOO Z10R 5G फोन अमेजन पर तगड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। अभी ग्राहक अमेजन से इसे 16% छूट के साथ ₹19,705 में खरीद सकते हैं। जबकि इसका M.R.P. प्राइस ₹23,499 है। फोन पर 1 साल की वांरटी उपलब्ध है। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीद करने पर आपको 1 हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाता है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

iQOO Z10R 5G: के फीचर्स

यह 5G स्मार्टफोन पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है, जो 4nm तकनीक पर बना है और 750K से ज्यादा AnTuTu स्कोर देता है। इसमें बड़ा ग्रेफाइट कूलिंग एरिया दिया गया है, जिससे गर्मी को आसानी से कंट्रोल किया जा सके। यह भारत का सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले फोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 0.739 सेमी है। इसमें 6.77 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।

फोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी और 44W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होकर लंबे समय तक चलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP का 4K सेल्फी कैमरा है, जो बेहद क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, वहीं पीछे की तरफ Sony IMX882 4K OIS कैमरा है जो OIS और EIS दोनों के साथ आता है, ताकि हर वीडियो शार्प और स्टेबल हो।

इस फोन को IP68 और IP69 रेटिंग, मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस, और SGS 5-स्टार एंटी-फॉल प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह धूल, पानी और गिरने से भी सुरक्षित रहता है। कुल मिलाकर, यह फोन स्टाइल, परफॉर्मेंस और मजबूती का दमदार कॉम्बिनेशन है।

Tags:    

Similar News