30 अक्टूबर को iQOO ला रहा धाकड़ फोन: 7500mAh बैटरी के साथ मिलेगा 8K VC कूलिंग, प्रोसेसर भी तगड़ा

iQOO Neo 11 चीन में 30 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन 7500mAh बैटरी , Snapdragon 8 Elite SoC चिप और 8K VC कूलिंग सॉल्यूशन से लैस होगा।

Updated On 2025-10-28 15:01:00 IST

iQOO Neo 11 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा।

आईक्यू अपने स्मार्टफोन लाइनअप में एक नया डिवाइस जोड़ने जा रहा है। इसका नाम iQOO Neo 11 होगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह डिवाइस 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन का प्रासेसर, बैटरी और कई प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

फोन में शक्तिशाली 7500mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीं, पावर के लिए फोन में स्नैपड्रैगन एलीट चिप मिलेगी। इसके साथ फोन को हैवी गेमिंग और यूज के दौरान गर्म होने से बचाने के लिए इसमें 8K VC कूलिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

iQOO Neo 11 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स (अपेक्षित)

Vivo सब-ब्रांड ने पुष्टि की है कि उसका आगामी iQOO Neo 11 पिछले साल के क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यह स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस के लिए 8K वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन से भी लैस होगा। चिपसेट को LPDDR5x अल्ट्रा रैम के साथ जोड़ा जाएगा, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 9,600Mbps की अधिकतम परफॉर्मेंस और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करेगा।

कंपनी का दावा है कि फोन ने AnTuTu में कुल 3.54 मिलियन का स्कोर हासिल किया। हाल ही में, iQOO Neo 11 को Geekbench पर Android 16 और 16GB RAM के साथ देखा गया। फोन में छह एफिशिएंसी कोर और दो परफॉर्मेंस कोर हो सकते हैं, जो क्रमशः 3.53GHz और 4.32GHz पर क्लॉक किए गए हैं। हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,936 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,818 अंक हासिल किए।

iQOO की जल्द लॉन्च होने वाली Neo सीरीज़ का फोन हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO 15 जैसा ही “Monster super-core engine” फीचर को सपोर्ट करेगा। iQOO Neo 11 में BOE LTPO AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसकी रिज़ॉल्यूशन 2K होगी, 144Hz तक एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेंसिटी, और 2,592Hz PWM डिमिंग सपोर्ट होगा। स्क्रीन 3,200Hz टच सैंपलिंग रेट और 25.4ms टच रिस्पॉन्स टाइम सपोर्ट करेगी। इसमें 7,500mAh की बैटरी भी होगी।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने iQOO Neo 11 को ब्लैक और सिल्वर कलर में टीज़ किया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। पहले के रिपोर्ट्स के अनुसार, हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), अल्ट्रावाइड कैमरा और डेप्थ कैमरा होगा। इसके अलावा, फोन 100W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Tags:    

Similar News