iQOO 15: तेज तर्रार Qualcomm प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 2K Samsung डिस्प्ले और मस्त कैमरा

iQOO 15 फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह फोन 2K Samsung डिस्प्ले और Qualcomm प्रोसेसर के साथ आएगा।

Updated On 2025-09-27 13:44:00 IST

iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च।

iQOO 15 Launched Update: आईक्यू जल्द ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 15 को लॉन्च कर सकता है। यह हैंडसेट iQOO 13 का उत्तराधिकारी होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन का डिजाइन टीज कर दिया है, जिससे इसके प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठ गया है। इसके मुताबिक, यह डिवाइस तेज तर्रार Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा।

साथ ही इसमें, शानदार 2K Samsung "Everest" डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन की लाइव इमेज और कुछ मुख्य फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिनमें कैमरा सेंसर्स, IP रेटिंग और हीट मैनेजमेंट सिस्टम शामिल हैं। आइए अब अपकमिंग डिवाइस की अन्य सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

iQOO 15 डिजाइन फीचर्स (संभावित)

टिप्स्टर Debayan Roy ने एक्स (पहले ट्विटर) पर iQOO 15 की लाइव इमेजेस शेयर की हैं। इसमें अपकमिंग फोन को सफेद कलर वैरिएंट में दिखाया गया है, जिसमें पीछे की तरफ टॉप राइट कॉर्नर की ओर एक "स्क्वॉर्कल" कैमरा मॉड्यूल (स्क्वायर + सर्कल शेप) दिया गया है। फोन का डिस्प्ले फ्लैट है जिसमें बेहद पतले और समान बेजल्स दिखाई दे रहे हैं, और ऊपर सेंटर में होल-पंच फ्रंट कैमरा स्लॉट दिया गया है।

टिप्स्टर के अनुसार, iQOO 15 को भारत में नवंबर या दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है, चीन में इसके अक्टूबर डेब्यू के बाद। भारत लॉन्च की सटीक तारीख समय के करीब आने पर सामने आ सकती है।

संभावित स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स:

टिप्स्टर के अनुसार, iQOO 15 में पीछे की तरफ तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है, जिसमें 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट वाला एक टेलीफ़ोटो शूटर भी शामिल है। सुरक्षा के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग मिल सकती है। यह USB 3.2 टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

iQOO 15 में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट होने की उम्मीद है।

कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि iQOO 15 स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 SoC के साथ आएगा जो एक नए Q3 गेमिंग चिप के साथ आएगा। इसमें 6.85-इंच 2K 8T LTPO सैमसंग "एवरेस्ट" डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और इसकी पीक लोकल ब्राइटनेस 6,000 निट्स और फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक होगी।


ये भी पढ़िए... 

300W साउंड वाला धाकड़ स्पीकर लाया boAt: Karaoke माइक, डिस्को लाइट्स के साथ पार्टी में मचा देगा धूम

Happy B'day Google!: 27 साल का हुआ सर्च इंजन, स्पेशल डूडल से मनाया जश्न


Tags:    

Similar News