iQOO 15 की टीजर में दिखी झलक: कलर-चेंजिंग बैक पैनल, RGB लाइट्स के साथ होगा लॉन्च, देखें डिटेल

iQOO 15 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में फोन का डिजाइन और अन्य फीचर्स टीज किए गए है। इनके मुताबिक फोन में कलर-चेंजिंग बैक पैनल, RGB लाइट्स जैसे यूनिक फीचर्स मिलेंगे।

Updated On 2025-09-19 11:26:00 IST

iQOO 15

आईक्यू जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसका नाम iQOO 15 होगा, जो अगले महीने पेश किया जा सकता है। हाल ही में एक लीक पोस्ट में इस डिवाइस के डिजाइन को टीज किया गया है, जिसमें इसके अनोखे लुक और प्रीमियम फीचर्स की झलक देखने को मिलती है।

इसके मुताबकि, फोन के ग्लास बैक पर फ्लोटिंग स्पेसशिप जैसा कैमरा मॉड्यूल, RGB लाइटिंग और कलर-चेंजिंग रियर पैनल जैसे एलिमेंट इसे बाजार में अलग पहचान दिला सकते हैं। वहीं, लॉन्च से पहले ही प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं, जिससे यूजर्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

iQOO 15 डिज़ाइन टीज

चीन की एक कंपनी ने Weibo पर iQOO 15 स्मार्टफोन का डिज़ाइन टीज़ किया है। फोन के पीछे के हिस्से में, ऊपर दाईं ओर एक गोल कैमरा सेटअप नजर आता है, जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वो कांच की बैक पर किसी उड़ते हुए स्पेसशिप जैसा लगता है। इसके अलावा फोन के किनारे पर एक बटन भी दिख रहा है, जिसका डिजाइन काफी साफ और खास है।

कैमरे के चारों ओर RGB लाइट्स दी गई हैं, जो खास मौकों पर जल सकती हैं, जिससे फोन का लुक और भी खास हो जाता है। एक टिप्स्टर ने बताया है कि इस फोन में मेटल का फ्रेम होगा जो सीधा और मजबूत होगा। साथ ही, इसमें एक छुपी हुई RGB लाइट भी होगी और कैमरा सेटअप थोड़ा उभरा हुआ होगा, क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल का 3X ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।

पहले आई एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि फोन का बैक पैनल कलर बदलने वाला होगा। मतलब ये है कि जब आप उसे अलग-अलग एंगल से देखेंगे तो उसका रंग ग्रे से पिंक में बदलता नजर आएगा। इसके अलावा, मॉडल नंबर V2505A वाला एक फोन हाल ही में एक बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यही iQOO 15 है। इसमें Android 15 और 12GB RAM हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान इस फोन ने 2,360 (सिंगल-कोर) और 7,285 (मल्टी-कोर) स्कोर हासिल किया है। iQOO 15 के अक्टूबर के दूसरे हिस्से में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसके साथ एक Pro या Ultra वर्ज़न भी आ सकता है।

Tags:    

Similar News