सिर्फ 2 दिन का इंतजार!: 9 सिंतबर को भारत आ रहा iPhone 17, जानें कब शुरू होंगे प्री-ऑर्डर
iPhone 17 भारत में 2 के बाद लॉन्च होने जा रहा है। यूजर्स का सालभर को इंतजार 9 सितंबर को होने वाले Awe Dropping इवेंट में खत्म हो जाएगा। यहां हम आपको iPhone 17 की प्री-ऑर्डर डेट और कीमत-फीचर्स के बारें में बता रहे हैं।
By : स्वाति सूर्यवंशी
Updated On 2025-09-07 12:00:00 IST
iPhone 17 will be launched after 2 days in india
सालभर के लंबे इंतजार के बाद अब एप्पल अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को रिवील करने जा रहा है। जैसे- जैसे इवेंट की तारीख नजदीक आ रही हैं, यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट उतनी ही बढ़ती जा रही हैं। लीक रिपोर्ट्स में, आने वाले डिवाइस के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है। लेकिन कंपनी को ओर से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अब हाल ही में iPhone 17 सीरीज की प्री-ऑर्डर डेट का खुलासा किया गया है। आइए जानें की आईफोन 17 को यूजर्स कब और कैसे प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।
iPhone 17 के फीचर्स (संभावित)
iPhone 17 को लेकर उम्मीद है कि इसका आकार और फ़ंक्शन iPhone 16 के समान ही रहेगा, जिससे यूज़र्स को एक परिचित और आरामदायक अनुभव मिलेगा। इस बार Apple अपने पहले कस्टम डिज़ाइन किए हुए Wi-Fi और Bluetooth चिप को पेश करने जा रहा है, जो कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाएगा। साथ ही, iPhone 17 में फ्रंट कैमरे का भी बड़ा अपग्रेड होगा — यह अब 24 मेगापिक्सल का होगा, जो iPhone 16 के 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से दोगुना है, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर होगी।रिलीज़ और प्रीऑर्डर की तारीखें:
अगर Apple पिछले सालों के पैटर्न को फॉलो करता है, तो iPhone 17 की रिलीज़ और प्रीऑर्डर कुछ इस तरह होगी:
- iPhone 17 की घोषणा: मंगलवार, 9 सितंबर 2025 (इवेंट के दिन)
- प्रीऑर्डर शुरू: शुक्रवार, 12 सितंबर 2025
- सार्वजनिक रिलीज़: शुक्रवार, 19 सितंबर 2025
पिछले दो सालों का डेटा
2024
- iPhone 16 की घोषणा: सोमवार, 9 सितंबर 2024
- प्री-ऑर्डर : शुक्रवार, 13 सितंबर 2024
- सार्वजनिक रिलीज़: शुक्रवार, 20 सितंबर 2024
2023
- iPhone 15 की घोषणा: मंगलवार, 12 सितंबर 2023
- प्री-ऑर्डर : शुक्रवार, 15 सितंबर 2023
- सार्वजनिक रिलीज़: शुक्रवार, 22 सितंबर 2023