iPhone 17 की एंट्री से iPhone 16 हुआ सस्ता: पूरे ₹10,000 की छूट के साथ खरीदने का मौका, तुरंत करें ऑर्डर

Apple ने iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसके बाद iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में ₹10,000 तक की कटौती की गई है। जानिए नई कीमतें, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

Updated On 2025-09-10 11:19:00 IST

iPhone 16 की कीमत सीधे 10 हजार रुपए हुए कम।

Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने पिछले मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में बड़ी कटौती की है। iPhone 16 का बेस वेरिएंट ₹10,000 सस्ता होकर ₹69,900 में उपलब्ध है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है। अगर आप Apple का पावरफुल फोन सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो ये शानदार मौका है। नए रंगों, दमदार फीचर्स और तगड़े डिस्काउंट के साथ ये डिवाइसेज़ अब Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

iPhone 16, iPhone 16 Plus की नई कीमतें (iPhone 17 के लॉन्च के बाद)

iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च के बाद Apple ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में भारी कटौती की है। अब भारत में iPhone 16 का 128GB मॉडल ₹69,900 में उपलब्ध है, जबकि इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है। वहीं, iPhone 16 Plus का 128GB मॉडल अब ₹79,900 और 256GB मॉडल ₹89,900 में मिल रहा है, जबकि इसका 512GB वेरिएंट भी बंद कर दिया गया है।

दोनों स्मार्टफोन अब Black, Pink, Teal, Ultramarine और White जैसे आकर्षक रंगों में Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बता दें कि लॉन्च के समय, सितंबर 2024 में, iPhone 16 की कीमत ₹79,900 (128GB), ₹89,900 (256GB) और ₹1,09,900 (512GB) थी, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत ₹89,900 (128GB) थी, और इसके अन्य वेरिएंट ₹99,900 (256GB) व ₹1,19,900 (512GB) में पेश किए गए थे।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में Apple का लेटेस्ट 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट दिया गया है, जो 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine से लैस है। डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 में 6.1-इंच और iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है, जो 2,000 निट्स की ब्राइटनेस, Ceramic Shield प्रोटेक्शन और Dynamic Island फीचर के साथ आता है।

दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस प्रदान करते हैं। डिजाइन में नया बदलाव यह है कि अब फोन के लेफ्ट साइड में Action Button और राइट साइड में एक नया Camera Control Button दिया गया है, जिससे यूज़र्स फोटो ज़ूम, कैप्चर और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में 48MP वाइड-एंगल लेंस (f/1.6) के साथ 2x इन-सेंसर ज़ूम और मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट मिलता है, साथ ही 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.2) ऑटोफोकस के साथ दिया गया है। दोनों कैमरे Spatial वीडियो और इमेज कैप्चरिंग को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट में 12MP का TrueDepth सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए ये डिवाइसेज़ 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी आधुनिक विकल्पों के साथ आते हैं। 

Tags:    

Similar News