Instagram का नया Repost फीचर: अब सीधे फीड में शेयर कर सकेंगे पोस्ट और Reels, जानिए कैसे

Instagram ने नया Repost फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे अब आप किसी भी पब्लिक पोस्ट या Reel को अपने फीड में सीधे शेयर कर सकते हैं। जानिए कैसे काम करता है यह फीचर, क्रिएटर्स को क्या फायदे होंगे, और प्राइवेसी सेटिंग्स की अहम बातें।

Updated On 2025-08-07 15:54:00 IST

Instagram New Repost Feature 

Instagram ने अपना नया Reposting फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे अब यूजर्स किसी भी पब्लिक Reel या पोस्ट को अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे शेयर कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस फीचर में ओरिजिनल क्रिएटर को पूरा क्रेडिट भी दिया जाएगा। पहले तक Instagram पर किसी और की पोस्ट को सिर्फ स्टोरी या डायरेक्ट मैसेज के जरिए ही शेयर किया जा सकता था, लेकिन अब ये बदलाव प्लेटफॉर्म पर कंटेंट शेयर करना और भी आसान बना देगा।

जब आप किसी Reel या पोस्ट को Repost करेंगे, तो वह आपकी प्रोफाइल के “Reposts” नाम के एक अलग टैब में दिखेगी। यह टैब कुछ-कुछ Saved Posts या Tagged Photos की तरह काम करेगा, जहां आप अपने शेयर किए गए कंटेंट को बाद में भी देख सकेंगे।

कैसे काम करता है ये नया फीचर?

  • जिस पोस्ट या Reel को शेयर करना है, उसके नीचे दिए गए Repost आइकन (दो तीरों वाला) पर टैप करें।
  • एक छोटा सा नोट या कैप्शन जोड़ सकते हैं (यह वैकल्पिक है)।
  • Confirm करने के बाद, वो कंटेंट आपके फॉलोअर्स के फीड में दिखाई देगा और आपकी प्रोफाइल के Reposts टैब में सेव हो जाएगा।

क्रिएटर्स के लिए क्या फायदा है?

  1. उनकी पोस्ट पर उनका यूज़रनेम दिखेगा
  2. Repost में ओरिजिनल पोस्ट का लिंक रहेगा
  3. उनकी पोस्ट बिना किसी पैसे के ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी

इस तरह Repost एक तरह की सिफारिश (recommendation) की तरह काम करेगा, जिससे अच्छा कंटेंट ज्यादा लोगों तक organically (प्राकृतिक रूप से) पहुंच सकेगा।

प्राइवेसी और सीमाएं:

  1. सिर्फ Public अकाउंट्स की पोस्ट ही Repost की जा सकती है।
  2. Private अकाउंट्स की पोस्ट Repost नहीं की जा सकती।
  3. अगर आप चाहें, तो सेटिंग्स में जाकर अपनी पोस्ट को Repost होने से रोक भी सकते हैं।

Instagram का यह नया फीचर अब TikTok और X (पहले Twitter) जैसे प्लेटफॉर्म्स के और करीब आ गया है, जहां यूजर्स का कंटेंट शेयर करना आम बात है। इससे न सिर्फ इंटरैक्शन बढ़ेगा, बल्कि नया कंटेंट ढूंढना और लोगों के साथ शेयर करना भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

Tags:    

Similar News