Infinix Xpad GT लॉन्च: Snapdragon 888 चिपसेट और 10,000mAh बैटरी से लैस; जानें कीमत

इंफिनिक्स ने बुधवार को ग्लोबली मार्केट्स में Xpad GT गेमिंग टैबलेट को लॉन्च किया है। इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है।

Updated On 2025-05-22 16:19:00 IST

Infinix Xpad GT

इंफिनिक्स ने बुधवार को ग्लोबली मार्केट्स में Xpad GT गेमिंग टैबलेट को लॉन्च किया है। यह नया GT-सीरीज़ का टैबलेट गेमिंग पर फोकस्ड है और इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है।साथ ही, टैबलेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 13-इंच की डिस्प्ले है जिसका 2.8K रेजोल्यूशन है और यह 10,000mAh बैटरी के साथ आता है। यह टैबलेट Infinix Xpad का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

Infinix Xpad GT की कीमत और उपलब्धता
Infinix Xpad GT की कीमत RM 1,699 (लगभग ₹34,000) रखी गई है। यह केवल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे ग्रे कलर में पेश किया गया है। फिलहाल यह टैबलेट मलेशिया में Lazada और TikTok.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी कीबोर्ड और स्टायलस मुफ्त में दे रही है।

Infinix Xpad GT स्पेसिफिकेशन
Infinix Xpad GT में 13 इंच का 2.8K (1,840x2,800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 89.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10 सपोर्ट है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है, जिसे 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Infinix के AI टूल और AI-सपोर्टेड Folax वॉयस असिस्टेंट प्रदान करता है।

पीछे की तरफ, Infinix Xpad GT में 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। इसमें 9-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें 3D साउंड और DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ आठ स्पीकर मिलते हैं। टैबलेट को कीबोर्ड और स्टाइलस (अलग से बेचा जाता है) के साथ जोड़ा जा सकता है। गेमिंग-केंद्रित टैबलेट के बारे में दावा किया जाता है कि यह मोबाइल लीजेंड्स खेलते समय 120fps फ्रेम दर और PUBG के लिए 90FPS फ्रेम दर प्रदान करता है। इसमें वेपर चैंबर-बेस्ड कूलिंग सेटअप है।

Infinix Xpad GT में 33W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है। यह मेटल बिल्ड है और इसकी मोटाई 6.5 मिमी है।

Tags:    

Similar News