सिर्फ ₹8,999 लॉन्च हुआ Infinix Hot 60i 5G: मिलेगा 50Mp कैमरा, AI कॉल ट्रांसलेटर और IP64 रेटिंग

Infinix Hot 60i 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें AI Call Translation के साथ 50Mp कैमरा, और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Updated On 2025-08-16 16:27:00 IST

Infinix Hot 60i 5G Launched in india

Infinix Hot 60i 5G Launched in india: Infinix ने अपने बजट-फ्रेंडली Hot सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Infinix Hot 60i 5G है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे भारत में सिर्फ ₹8,999 में उतारा है। इसमें IP64 रेटिंग, दमदार 6,000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा की सुविधा भी मिलती है। जानिए इसकी सेल डेट, फीचर्स और अन्य डिटेल्स।

Infinix Hot 60i की कीमत और उपलब्धता

Infinix Hot 60i स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत ₹9,299 रखी गई है। हालांकि, पहले दिन प्रीपेड कार्ड से खरीदारी करने पर ₹300 की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹8,999 हो जाती है। यह स्मार्टफोन 21 अगस्त से Flipkart और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह डिवाइस चार आकर्षक रंगों में आएगा: Shadow Blue, Monsoon Green, Plum Red और Sleek Black।

Infinix Hot 60i: फीचर्स

Infinix Hot 60i में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स की पिक ब्राइटनेस प्रदान करता है, साथ ही इसके ऊपर Panda Glass प्रोटेक्शन भी है। यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और Mali-M57 MC2 GPU से लैस है, जिसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो 2K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके साथ ही यह XOS 15 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है और AI कॉल ट्रांसलेशन, AI राइटिंग असिस्टेंट, AI इरेज़र जैसे कई स्मार्ट AI फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा, IP64 रेटिंग के कारण यह फोन हल्की धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है। एक खास फीचर ‘No Network Call’ है, जो Ultra Link तकनीक की मदद से बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी कॉलिंग की सुविधा देता है, जिससे यह ट्रेकिंग या भीड़-भाड़ वाले जगहों के लिए उपयोगी बनता है।

Tags:    

Similar News