आ गए नॉनस्टॉप 50 घंटे तक चलने वाले Earbuds: तीन ANC मोड, टच कंट्रोल के साथ मिलेगा IP54 रेटिंग, जानें कीमत
Huawei ने नए FreeBuds SE 4 को लॉन्च किया है। इनमें 50 घंटे की लंबी बैटरी के साथ तीन ANC मोड, टच कंट्रोल और IP54 रेटिंग मिलती है।
Huawei FreeBuds SE 4
Huawei ने UK में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट FreeBuds SE 4 लॉन्च कर दिए हैं। यह कंपनी की लोकप्रिय SE सीरीज के पहले बड्स हैं , जो Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करते है। इनमें तीन ANC मोड हैं, जिनमें जनरल, कोज़ी और अल्ट्रा मोड शामिल है। कंपनी का कहना है इनमें कॉलिंग के साथ बातचीत के दौरान बाहरी शोर को कम करने के लिए 24dB नॉइज कैंसिलेशन तकनीक है।
कंपनी के मुताबिक, यह बड्स फुल चार्ज पर चार्जिंग केस के साथ टोटल 50 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आइए अब इनकी कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में जानें।
Huawei FreeBuds SE 4: कीमत और रंग विकल्प
Huawei FreeBuds SE 4 की कीमत यूके में GBP 59.99 (लगभग 7,100 रुपये) है। यह देश में आधिकारिक वेबसाइट के जरिए काले और सफेद रंगों में खरीद के लिए उपलब्ध है।
Huawei FreeBuds SE 4: फीचर्स
Huawei FreeBuds SE 4 को 10,000 से अधिक कानों की स्टडी के आधार पर डिजाइन किया गया है, जिससे यह लंबे समय तक पहनने पर भी बेहद आरामदायक इन-ईयर फिट प्रदान करता है। इसमें IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित बनाती है।यह ईयरबड्स 10mm डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है, जो तीन मोड्स जनरल, कोज़ी और अल्ट्रा के साथ आता है और 24dB तक बैकग्राउंड नॉइज़ को कम कर सकता है। स्पष्ट कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें ट्रिपल-माइक सिस्टम दिया गया है, जो पर्यावरणीय शोर को कम करता है। फ्रीबड्स SE 4 की फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20kHz तक है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह Bluetooth 5.4 को सपोर्ट करता है और Huawei डिवाइसेज़ के साथ फास्ट पेयरिंग की सुविधा भी देता है। इसमें टच कंट्रोल की सुविधा है, जिससे आप म्यूजिक, कॉल और वॉयस असिस्टेंट को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।
बैटरी की बात करें तो हर ईयरबड में 41mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 510mAh की बैटरी है। ANC बंद रहने पर ईयरबड्स 10 घंटे तक चल सकते हैं, और केस मिलाकर कुल बैटरी बैकअप 50 घंटे तक का मिलता है। ANC चालू होने पर कुल प्लेबैक समय 35 घंटे तक हो जाता है। वज़न की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है और चार्जिंग केस सहित कुल वजन 36 ग्राम है।