Honor का नया फ्लिप फोन Magic V Flip 2 लॉन्च: 200MP कैमरा, 16GB रैम, 80W चार्जिंग से है लैस; जानें कीमत

हॉनर का नया फ्लिप फोन Magic V Flip 2 लॉन्च हो गया है। इसमें 200MP का शानदार कैमरा, 16GB रैम, 80W चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। जानिए इसकी कीमत।

Updated On 2025-08-22 12:57:00 IST

Honor Magic V Flip 2 Launch 

Honor Magic V Flip 2 Launched: हॉनर ने अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Honor Magic V Flip 2 लॉन्च किया है। यह एक फोल्डेबल फोन है, जिसे आप महज एक बॉक्स के जैसे फ्लिप करके अपने पॉकेट या हैंड पर्स में आसानी से रख सकते हैं। इसमें दो डिस्प्ले, 5,500mAh की बैटरी और दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए शानदार 200MP का मेन कैमरा मिलता है। जानिए अब इसकी कीमत, फीचर्स और पूरी डिटेल्स।

Honor Magic V Flip 2: कीमत और उपलब्धता
Honor Magic V Flip 2 को चीन में लॉन्च किया गया है। जहां इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 5,499 (लगभग 66,900 रुपए) रखी गई है, जबकि 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 5,999 (लगभग 73,000 रुपये) और CNY 6,499 (लगभग 79,100 रुपये) है। इसके टॉप-ऑफ़-द-लाइन 16GB + 1TB संस्करण की कीमत CNY 7,499 (लगभग 91,300 रुपये) है।

यह फ्लिप फोन फिलहाल चीन में हॉनर ई-स्टोर के साथ-साथ चुनिंदा ई-कॉमर्स साइटों पर डॉन पर्पल, ड्रीम वीवर ब्लू, मून शैडो व्हाइट और टाइटेनियम एयर ग्रे रंगों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।

Honor Magic V Flip 2 के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएँ
Honor Magic V Flip 2 एक स्टाइलिश फ्लिप स्मार्टफोन है। इसमें 6.82-इंच का फुल HD+ प्राइमरी इनर डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,232x2,868 पिक्सल है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4,320Hz अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।

इसके अलावा, डिवाइस में 4-इंच की LTPO OLED आउटर स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,200x1,092 पिक्सल है, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,840Hz अल्ट्रा-हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट और 3,600 निट्स तक की ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
Honor Magic V Flip 2 डिवाइस स्नैपड्रैगन के 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 बिल्ट-इन स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 15-आधारित MagicOS 9.0.1 पर चलता है।

शानदार कैमरा सेटअप

Honor के इस नए फोल्डेबल फोन में आपको OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। अंदर की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अंदर और बाहर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

शक्तिशाली बैटरी और अन्य फीचर्स

Honor Magic V Flip 2 में 5,500mAh की बैटरी है मिलती है, जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं, हैंडसेट में 7.5W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसे IP58 और IP59 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 167.1×86.5×6.9 मिमी है और इसका वज़न 193 ग्राम है।

Tags:    

Similar News