आ गई 14 दिन तक चलने वाली Smartwatch: मिलेगी गोल AMOLED डिस्प्ले और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, जानें कीमत

Garmin ने ग्लोबली मार्केट में Garmin Venu 4 और Garmin Instinct Crossover AMOLED स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह घड़ी लंबी बैटरी लाइफ, शानदार हेल्थ फीचर्स के साथ आती है। जानिए इनकी कीमत।

Updated On 2025-09-18 16:07:00 IST

Garmin Venu 4 smartwatch 

दिग्गज स्मार्टवॉच ब्रांड Garmin ने ग्लोबली मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इनका नाम Garmin Venu 4 और Garmin Instinct Crossover AMOLED स्मार्टवॉच है। यह स्मार्टवॉचेज़ AMOLED डिस्प्ले और ऑलवेज़-ऑन मोड के साथ आती हैं।

इनमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे शानदार फीचर्स शामिल है। Garmin Venu 4 में एक डेडिकेटेड LED फ्लैशलाइट दी गई है और यह स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग के साथ-साथ कंपनी की "Body Battery" एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है।

Garmin का कहना है कि Venu 4 स्मार्टवॉच मोड में 12 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है, जबकि Instinct Crossover AMOLED 14 दिन तक चल सकती है।

Garmin Venu 4, Instinct Crossover AMOLED की कीमत
Garmin Venu 4 वॉच की शुरुआती कीमत 41mm मॉडल के लिए $549.99 (लगभग ₹48,000) है, जबकि इसका बड़ा 45mm वेरिएंट $599 (लगभग ₹49,000) में उपलब्ध है। वहीं, Garmin Instinct Crossover AMOLED की कीमत थोड़ी अधिक है, जिसकी शुरुआत $649.99 (लगभग ₹57,000) से होती है। इन प्रीमियम स्मार्टवॉचेज़ की कीमत उनके एडवांस फीचर्स और रग्ड डिज़ाइन को देखते हुए पूरी तरह से जायज़ मानी जा सकती है।

Garmin Venu 4 और Instinct Crossover AMOLED के स्पेसिफिकेशन्स

Garmin Venu 4 और Instinct Crossover AMOLED दोनों में प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले और ऑलवेज़-ऑन मोड है। Venu 4 दो साइज में उपलब्ध है- 41mm में 1.2 इंच और 45mm में 1.4 इंच स्क्रीन, जबकि Instinct Crossover AMOLED सिर्फ 1.2 इंच में आता है। दोनों वॉच Bluetooth और ANT+ सपोर्ट करती हैं, लेकिन Wi-Fi कनेक्टिविटी केवल Venu 4 में मिलती है।

सेंसर की बात करें तो इनमें GPS, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, पल्स ऑक्स, थर्मामीटर और कई अन्य हेल्थ सेंसर शामिल हैं। Venu 4 में 5ATM और Instinct Crossover में 10ATM तक पानी प्रतिरोध है।

हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, तनाव ट्रैकिंग और पल्स ऑक्स शामिल हैं। Venu 4 में महिलाओं के लिए हेल्थ ट्रैकिंग, Body Battery एनर्जी मॉनिटरिंग, ECG ऐप और स्किन टेम्परेचर मॉनिटर भी है। दोनों वॉच में कई वॉच फेस, Garmin Pay, Garmin Coach ट्रेनिंग प्लान और Garmin Connect ऐप कम्पैटिबिलिटी है। Venu 4 में इनबिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन, 8GB स्टोरेज, LED फ्लैशलाइट, कॉल और वॉयस कमांड की सुविधा भी मौजूद है। Android यूज़र्स इसे फोटो देखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो Venu 4 में 12 दिन और Instinct Crossover AMOLED में 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Tags:    

Similar News