WhatsApp Web: अब हर 6 घंटे में व्हाट्सएप वेब लॉगआउट अनिवार्य; DoT के नए नियम लागू

दूरसंचार विभाग ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत WhatsApp Web और अन्य मैसेजिंग ऐप्स पर हर 6 घंटे में ऑटो लॉगआउट होगा। सिम-बाइंडिंग से धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी।

Updated On 2025-12-01 21:29:00 IST

WhatsApp

WhatsApp Web: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मैसेजिंग ऐप्स को सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनका सीधा असर व्हाट्सएप वेब, टेलीग्राम वेब जैसे प्लेटफॉर्म पर पड़ेगा। अब इन वेब-आधारित सेवाओं का उपयोग करने वाले यूजर्स को हर छह घंटे में अनिवार्य रूप से लॉग आउट करना होगा।

सरकार ने पिछले सप्ताह जो नए निर्देश जारी किए थे, उसके मुताबिक अब मैसेजिंग ऐप्स की सर्विसेज को सीधे आपके सिम कार्ड से जोड़ा जाएगा। यानी आपकी पहचान (IMSI- International Mobile Subscriber Identity) उसी सिम से सत्यापित होगी, जो आपके फोन में लगी है। जैसे ही फोन का सिम बंद होगा या हटा दिया जाएगा, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल जैसी ऐप्स की सर्विसेज भी बंद हो जाएंगी।

इस नियम का मुख्य उद्देश्य यह है कि धोखेबाज़ विदेश से या बिना सिम के व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को ठग न सकें। सिम बाइंडिंग से यूज़र्स की पहचान स्पष्ट होगी और साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।

DoT के नए सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अगर किसी डिवाइस में असली सिम 90 दिनों तक मौजूद नहीं रहती, तो उस डिवाइस पर ऐप सर्विस बंद हो जाएगी। सभी वेब-आधारित प्लेटफॉर्म को अगले चार महीनों में सरकार को अनुपालन रिपोर्ट देनी होगी कि उन्होंने इन नियमों को लागू कर दिया है।

हालांकि व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसी ग्लोबल कंपनियों ने इन नियमों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि लगातार सिम चेक और छह-छह घंटे में लॉग आउट होने से यूज़र अनुभव खराब होगा और मल्टी-डिवाइस फीचर लगभग खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, दूरसंचार कंपनियों ने सरकार के इस कदम को समर्थन दिया है और इसे ज़रूरी सुरक्षा सुधार बताया है।

कुल मिलाकर, ये नए नियम साइबर सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए लाए गए हैं, लेकिन इससे आम यूज़र्स को अपने वेब प्लेटफॉर्म उपयोग के तरीके में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे।

Tags:    

Similar News