CMF Headphone Pro: ओवर-ईयर हेडफोन भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, टीजर में दिखा दमदार लुक

CMF Headphone Pro भारत में 29 सिंतबर को लॉन्च होंगे। कंपनी ने टीजर शेयर कर इसकी पुष्टि की है। इसमें दमदार साउंड के साथ शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Updated On 2025-09-18 11:52:00 IST

CMF Headphone Pro

Nothing की सब-ब्रांड CMF अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन CMF Headphone Pro को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर एक टीजर पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि ये प्रीमियम हेडफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। टीजर में हेडफोन का स्टाइलिश डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ प्रमुख फीचर्स की झलक देखने को मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ऑडियो प्रोडक्ट नॉइज कैंसिलेशन, वायरलेस कनेक्टिविटी और दमदार बिल्ड के साथ आएगा।

CMF Headphone Pro कब होंगे लॉन्च
X (पूर्व में Twitter) पर की गई एक पोस्ट में CMF ने पुष्टि की है कि उसके पहले ओवर-ईयर हेडफोन CMF Headphone Pro को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी टीज़र में हेडफोन के डिज़ाइन की कुछ अहम झलकियाँ सामने आई हैं।

CMF Headphone Pro के फीचर्स
लिस्टिंग के अनुसार, इन हेडफोन में वॉल्यूम कंट्रोल के लिए स्क्रॉल व्हील दिया गया है, जबकि दाहिने साइड में पावर बटन, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और LED पावर इंडिकेटर लाइट नज़र आती है। पावर बटन का इस्तेमाल Bluetooth पेयरिंग के लिए भी किया जा सकता है, जिससे साफ है कि ये वायरलेस हेडफोन होंगे।

आरामदायक अनुभव के लिए हेडफोन में फोम इयरकप्स दिए गए हैं। इसके अलावा, लेफ्ट और राइट मार्किंग इयरकप्स के अंदर की मेश पर क्लीयर रूप से देखी जा सकती है। हेडफोन के बाहरी हिस्से पर CMF by Nothing की ब्रांडिंग मौजूद है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है।

एक और खास फीचर के तौर पर, हेडफोन में Active Noise Cancellation (ANC) को एक्टिवेट करने के लिए एक डेडिकेटेड स्लाइडर या स्विच भी हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत और तकनीकी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब इस प्रोडक्ट का टीजर सामने आया है। इससे पहले भी CMF ने X पर एक ब्लर्ड इमेज साझा की थी, जिसमें ये हेडफोन सफेद रंग में दिखाई दिए थे और उनके साथ CMF Phone 2 Pro और CMF Watch 3 Pro भी नज़र आए थे।

Tags:    

Similar News