BSNL का नया ‘Azadi Ka Plan’: सिर्फ ₹1 में मिलेगा डेली 2GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL नया Azadi Ka Plan लेकर आई है। इसके तहत ग्राहकों को मात्र 1 रुपए में पूरे 30 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
By : स्वाति सूर्यवंशी
Updated On 2025-08-02 14:03:00 IST
BSNL Azadi Ka Plan
सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी BSNL ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के एक खास उपहार तोहफा दिया है। कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए नया ‘Azadi Ka Plan’ लेकर आई है। इसके तहत, यूजर्स को सिर्फ 1 रुपए में प्रतिदिन 2GB 4G डेटा मिलेगा, जिसकी वैद्यता पूरे 30 दिनों की होगी। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। आइए जानें की कैसे इस जबरदस्त ऑफर प्लान का लाभ उठाएं।
BSNL के 1 रुपए वाले प्लान में क्या फायदे मिलेंगे?
बीएसएनएल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपने नए ‘Azadi Ka Plan’ की जानकारी साझा की है। इस पोस्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के मात्र 1 रुपये वाले इस खास ऑफर में पूरे 30 दिन यानी एक महीने तक हर दिन 2GB 4G डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पूरे महीने भर बात कर सकते हैं। प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल हैं, जो इसे और भी किफायती और उपयोगी बनाता है।ऑफर की वैधता और पात्रता
यह ऑफर बीएसएनएल की ओर से केवल नए ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। ग्राहक इस प्लान का लाभ 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक उठा सकते हैं। यह एक सीमित समय के लिए उपलब्ध प्रमोशनल ऑफर है, जिसे बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया है।
फ्री SIM कार्ड और एक्टिवेशन प्रक्रिया
इस प्लान के तहत, बीएसएनएल नए ग्राहकों को मुफ्त में 4G SIM कार्ड भी प्रदान करेगा। ऑफर का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी BSNL रिटेलर या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर नया कनेक्शन लेना होगा। इन सेंटरों पर सिम कार्ड जारी करने, रिचार्ज और बिल भुगतान जैसी सेवाएं दी जाती हैं।ग्राहक संख्या में गिरावट के बीच आया BSNL का नया ऑफर
यह ऑफर ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब BSNL को अपने उपभोक्ता आधार में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में BSNL के कुल सब्सक्राइबर्स में 0.2 मिलियन की कमी दर्ज की गई है। वहीं, सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या में 1.8 मिलियन की गिरावट देखी गई। माना जा रहा है कि कंपनी ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने और मौजूदा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से यह बेहद किफायती 'Azadi Ka Plan' पेश किया है।