BSNL यूजर्स को झटका: 6 दिन कम हुई 3GB डेटा वाले प्लान की वैलिडिटी, जानें पूरी डिटेल
BSNL ने 107 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता एक बार फिर घटाकर 22 दिन कर दी है। इस प्लान में 3GB डेटा, 200 मिनट कॉल और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। जानिए पूरी डिटेल।
BSNL Reduces Validity of Rs. 107 Prepaid Recharge Plan
भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को एक बार फिर घटा दिया है। बीएसएनएल का सस्ता 107 रुपए वाला रिचार्ज प्लान अब 28 दिन से घटाकर 22 दिन के लिए वैध होगा। इस प्लान में अभी भी 3GB हाई-स्पीड डेटा, 200 मिनट का फ्री कॉल और अन्य बेनिफिट्स पहले की तरह उपलब्ध हैं। हालांकि वैधता कम होने से यूजर्स को अब प्लान को जल्दी रिचार्ज करना पड़ेगा।
बता दें, यह प्लान शुरू में 35 दिनों की वैधता के साथ आता था, जिसे बाद में 28 दिनों तक घटा दिया गया था। अब कंपनी ने इसे और कम कर 22 दिन कर दिया है।
BSNL 107 रुपये का प्रीपेड प्लान हुए छोटा
BSNL की Quick Recharge वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है और 107 रुपये का रिचार्ज वाउचर अब केवल 22 दिनों के लिए वैध है। Bajaj Finserv की वेबसाइट के अनुसार, 107 रुपये का प्रीपेड प्लान पहले 35 दिनों की वैधता के साथ आता था। इसे हाल ही में 28 दिनों तक घटाया गया था और अब इसे और 6 दिन कम कर दिया गया है। हालांकि, अन्य फायदे जैसे कि टॉकटाइम, डेटा और SMS कोटा पहले जैसे ही बने रहेंगे।
सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर का 107 रुपये का रिचार्ज वाउचर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। हालांकि, 3GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों को 40 Kbps की रफ्तार पर डेटा मिलेगा। यह प्लान 200 मिनट का मुफ्त लोकल, STD और रोमिंग वॉइस कॉल प्रदान करता है, जिसमें महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) नेटवर्क भी शामिल है।
मुफ्त टॉकटाइम खत्म होने के बाद, ग्राहकों से लोकल कॉल पर 1 रुपये प्रति मिनट, वीडियो कॉल पर 1.3 रुपये प्रति मिनट और STD वॉइस कॉल पर 2 रुपये प्रति मिनट लिया जाएगा। BSNL लोकल SMS के लिए 80 पैसे और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय SMS के लिए क्रमशः 1.20 रुपये और 6 रुपये चार्ज करता है। इसके अलावा, कोटा खत्म होने के बाद डेटा इस्तेमाल करने पर 25 पैसे प्रति MB चार्ज लिया जाएगा।
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब BSNL अपने कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स की वैधता घटा रहा है, जिससे ग्राहकों को वांछित वैधता पाने के लिए महंगे प्रीपेड प्लान्स लेने पड़ सकते हैं। इस साल जुलाई में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 197 रुपये के प्लान की वैधता 70 दिन से घटाकर 54 दिन कर दी थी। अब कंपनी ने 197 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता और घटाकर 42 दिन कर दी है, जिसमें 300 मिनट का वॉइस कॉल, 4GB तक हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा और कुल 100 मुफ्त SMS शामिल हैं।