सिर्फ 3 दिनों इंतजार: iPhone 17 सीरीज के साथ AirPods और दमदार स्मार्टवॉच होगी लॉन्च, देखें डिटेल्स

Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज, नए AirPods, और दमदार Apple Watch के साथ Awe Dropping इवेंट में धमाका करने जा रहा है। जानें डिटेल्स और फीचर्स।

Updated On 2025-09-06 14:40:00 IST

iPhone 17 सिर्फ 3 बाद भारत में होगा लॉन्च।

आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी हैं। दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल सिर्फ 3 दिनों के बाद अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को 9 सितंबर को होने वाले Awe Dropping इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस हैंडसेट के साथ में लेटेस्ट AirPods, और दमदार Apple Watch मॉडल भी पेश करेगी। आइए जानें कि इन लेटेस्ट गैजेट्स में क्या खास मिलने वाला है।

iPhone 17 सीरीज: बड़ा डिज़ाइन बदलाव

Apple पांच साल में पहली बार iPhone का बड़ा डिजाइन बदलाव करने वाला है। इस सीरीज में चार मॉडल आने की उम्मीद है। इनमें शामिल है-

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max
  • iPhone 17 Air (यह नया अल्ट्रा-पतला मॉडल होगा, जो Plus वेरिएंट की जगह लेगा)

मेमोरी और परफॉर्मेंस में सुधार

TrendForce के मुताबकि, AI की बढ़ती लोकप्रियता और जरूरतों को पूरा करने के लिए Apple ज्यादातर मॉडल में RAM बढ़ाएगा। साथ ही iPhone 17 Air, Pro, और Pro Max में 12GB RAM होगी, जबकि बेस iPhone 17 में 8GB RAM दी जा सकती हैं।

Apple ने मिलाया AI और Google से हाथ

Apple और Google मिलकर एक नया स्मार्ट AI सिस्टम बना रहे हैं, जिसका नाम है “World Knowledge Answers”। इसका काम Siri को और ज्यादा समझदार और मददगार बनाना है। यह नई तकनीक बाद में Safari ब्राउज़र और Spotlight सर्च में भी काम आ सकती है। यानी आपकी बातों और सवालों का जवाब देने में ये और बेहतर होंगे।

AirTag 2 और एक्सेसरीज

Apple संभवतः AirTag 2 भी लॉन्च करेगा, जो iPhone एक्सेसरी के रूप में होगी, साथ ही AirPods और Apple Watch में भी अपडेट आएंगे।

सिक्योरिटी और iOS 26

नया iOS 26 आपके फोन को धोखाधड़ी (फिशिंग) से बेहतर तरीके से बचाएगा। अगर कोई खतरनाक या झूठा मैसेज स्पैम फोल्डर में जाएगा, तो आप उस मैसेज का जवाब नहीं दे पाएंगे। इससे स्कैम करने वाले लोगों से बात करने का मौका कम हो जाएगा और आपकी सुरक्षा बढ़ेगी।

Tags:    

Similar News