Apple जल्द ला रहा TV 4K: नई चिप, Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, इतनी होगी कीमत
एप्पल अपनी Apple TV 4K का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक की मानें तो, यह टीवी नई चिप , Wi-Fi 7 सपोर्ट और शानदार फीचर्स के साथ दस्तक देगी।
By : स्वाति सूर्यवंशी
Updated On 2025-08-07 10:38:00 IST
Apple TV 4K
दिग्गज टेक ब्रांड Apple कथित तौर पर अपने Apple TV 4K का एक नया और अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक नई लीक के अनुसार अगला मॉडल जल्द ही आने वाला है। नए Apple TV 4K में पहले से ज़्यादा पावरफुल चिप और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी का सपोर्ट हो सकता है।
मौजूदा Apple TV 4K को 2022 में लॉन्च किया गया था, जो कि A15 Bionic चिप पर चलता है और इसमें Siri रिमोट शामिल है। नए वर्जन में भी इससे ज़्यादा शक्तिशाली प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है नया Apple TV 4K
MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस साल के अंत तक नया Apple TV 4K लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर से दिसंबर के बीच इस डिवाइस की घोषणा की जा सकती है, और वर्तमान वर्जन को बंद किया जाएगा। नए वर्जन में Apple का नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। संभवतः iPhone 16 का A18 या iPhone 17 का A19 चिप दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह Wi-Fi 7 नेटवर्क के सपोर्ट के साथ आ सकता है, जिससे फास्ट और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन संभव होगा।
Apple का कस्टम वायरलेस चिप और कनेक्टिविटी सुधार
2025 के Apple TV 4K में एक नया Apple-डिज़ाइन किया हुआ ब्लूटूथ और Wi-Fi चिप भी शामिल होने की उम्मीद है। यह Apple के स्मार्ट होम डिवाइसेज़ के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और सिंक्रोनाइजेशन सुनिश्चित करेगा। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने भी पिछले साल संकेत दिया था कि Apple नए मॉडल की कीमत कम कर सकती है ताकि वह अपने प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला कर सके। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग $100 (करीब ₹8,000) हो सकती है।Apple TV 4K (2022) के फीचर्स
भारत में पहले से मौजूद Apple TV 4K (2022) वर्जन की कीमत ₹14,900 से शुरू होती है (64GB स्टोरेज और Wi-Fi वेरिएंट)। इसके साथ इसमें एक अधिक एडवांस वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसमें अतिरिक्त स्टोरेज और ईथरनेट कनेक्टिविटी शामिल है। यह डिवाइस HDR10+, Dolby Vision, और Dolby Atmos सपोर्ट करता है, और साथ में Siri रिमोट भी दिया गया है। यह डिवाइस Apple के iOS आधारित tvOS प्लेटफॉर्म पर चलता है और विभिन्न स्ट्रीमिंग सेवाओं से Ultra-HD कंटेंट सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़िए...
2025 में कौन सा फीचर फोन है आपके लिए बेस्ट?: जानिए टॉप 5 मॉडल्स
Samsung Galaxy A17 5G: 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी, Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत