Apple Koregaon Park: 4 सितंबर को पुणे में खुलेगा Apple का नया रिटेल स्टोर, लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

Apple भारत में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Apple Koregaon Park को पुणे में 4 सितंबर को लॉन्च करेगा।

Updated On 2025-08-26 10:50:00 IST

Apple का भारत में चौथा रिटेल स्टोर 4 सितंबर को खुलेगा।

Apple Koregaon Park: Apple भारत में अपने रिटेल स्टोर्स का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कर जानकारी दी है कि भारत में उसका अगला रिटेल स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे खोला जाएगा। इस नए स्टोर का नाम Apple Koregaon Park होगा , जो देश में कंपनी का चौथा ऑफिशियल स्टोर होगा। इससे पहले Apple ने मुंबई, दिल्ली और हाल ही में बेंगलुरु में अपने स्टोर्स लॉन्च किए थे। यह लॉन्च भारत में Apple की रिटेल मार्केट के विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

Apple स्टोर की थीम है अनोखी

एप्पल के नए Koregaon Park स्टोर की थीम बेहद खास है। इस थीम की बैरिकेडिंग का डिजाइन आज अनवील किया गया, जिसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित रंग-बिरंगे आर्टवर्क का इस्तेमाल किया गया है। यह डिजाइन न सिर्फ भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, बल्कि Apple की क्रिएटिव अप्रोच को भी उजागर करता है। यह थीम बेंगलुरु के Hebbal स्टोर में इस्तेमाल हुई थीम से मेल खाती है।

स्टोर में क्या-क्या मिलेगा खास?

Apple Koregaon Park में ग्राहक कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और एक्सेसरीज को एक्सप्लोर और टेस्ट कर सकेंगे। साथ ही, यहां मौजूद Apple Specialists, Creatives और Geniuses से पर्सनल गाइडेंस और टेक्निकल सपोर्ट भी मिल सकेगा।

ग्राहक यहां "Today at Apple" सेशंस में भी हिस्सा ले सकेंगे — ये फ्री वर्कशॉप्स हैं जो फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट, कोडिंग और अन्य क्रिएटिव स्किल्स पर आधारित होंगी।

वीडियो कॉल पर बात करके कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग

Apple भारत में अपने डिजिटल अनुभव को भी और बेहतर बना रहा है। अब ग्राहक Shop with a Specialist over Video फीचर के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान Apple एक्सपर्ट से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा, Apple Store ऐप को भी नया रूप दिया गया है ताकि यूजर्स को एक सुरक्षित और पर्सनलाइज़्ड खरीदारी अनुभव मिल सकें।

इसके अलावा, Apple ने स्टोर लॉन्च से पहले पुणे की संस्कृति और संगीत से प्रेरित एक खास Apple Music प्लेलिस्ट भी रिलीज की है। साथ ही, ब्रांड ने खास डिजाइन वॉलपेपर्स और अन्य डिजिटल कंटेंट भी अपने वेबसाइट पर शेयर किया है।

Apple का यह नया स्टोर भारत में कंपनी की बढ़ती मौजूदगी और लंबी अवधि की प्रतिबद्धता का संकेत है। भारत अब Apple के लिए एक तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट बन चुका है, और कंपनी यहाँ न सिर्फ प्रोडक्ट्स बेच रही है बल्कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेस सेक्टर में भी निवेश कर रही है।


Tags:    

Similar News