Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज से AirPods Pro 3 तक, जानिए कौन-कौन से नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
Apple Event 2025: एप्पल अपने 'Awe Dropping' इवेंट का आयोजन मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को करने जा रहा है। इस इवेंट में कपनी iphone 17 सीरीज से लेकर AirPods Pro 3 तक लॉन्च करेगी। जानिए इवेंट से जुड़ी पूरी जानकारी।
By : sumit kumar
Updated On 2025-09-08 18:05:00 IST
Apple iPhone 17 Awe Dropping Event
Apple Event 2025: मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को एप्पल अपने 'Awe Dropping Event' का आयोजन करने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी टेक प्रेमियों की निगाहें कैलिफोर्निया के Steve Jobs Theater, Apple Park पर टिकी हैं। इस इवेंट में कंपनी कई बड़े प्रोडक्ट्स का ऐलान करेगी जिनमें iPhone 17 सीरीज, नए Apple Watch मॉडल, AirPods Pro 3, और अन्य गैजेट्स शामिल हैं।
iPhone 17 Series: पहली बार 'Air' मॉडल
- iPhone 17 Air: इस बार Apple ने अपनी सीरीज में नया iPhone 17 Air पेश करने की तैयारी की है। iPhone 17 Air सिर्फ 5.5mm मोटा, यानी iPhone 16 Pro से करीब एक-तिहाई पतला। हालांकि, इसका असर बैटरी बैकअप और कैमरा पर पड़ा है। इसमें केवल एक पिल-शेप्ड कैमरा लेंस मिलेगा। इसमें A19 चिपसेट, 6.6-इंच ProMotion डिस्प्ले, USB-C पोर्ट और केवल eSIM सपोर्ट दिया गया है। iPhone 17 Air में नया Apple का Wi-Fi चिप और C1 मॉडम इसमें इस्तेमाल हुआ है।
- iPhone 17 Pro और Pro Max: 2020 के बाद पहली बार बड़ा डिज़ाइन बदलाव। एल्युमिनियम फ्रेम, नया कैमरा मॉड्यूल, 48MP टेलीफोटो लेंस, वेरिएबल अपर्चर, और एक साथ फ्रंट व बैक से वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा। इसमें A19 Pro चिपसेट होगा।
- स्टैंडर्ड iPhone 17: अब मिलेगा बड़ा 6.3 इंच डिस्प्ले और पहली बार ProMotion फीचर। साथ ही Qualcomm का मॉडम बरकरार रखा गया है।
Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE
- Apple Watch Ultra 3: बड़ा डिस्प्ले, S11 चिप, 5G RedCap मॉडेम, और सैटेलाइट मैसेजिंग सपोर्ट। इसका लक्ष्य Garmin जैसे हाई-एंड स्मार्टवॉच ब्रांड से टक्कर लेना है।
- Apple Watch Series 11: पुराना डिज़ाइन बरकरार लेकिन ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, नए कलर ऑप्शंस और फ्रेश बैंड्स।
- Apple Watch SE: बजट फ्रेंडली ऑप्शन, $249 की शुरुआती कीमत, बच्चों और नए यूज़र्स के लिए उपयुक्त।
AirPods Pro 3: Live Translation फीचर
AirPods Pro 3 में सबसे बड़ा अपडेट – लाइव कन्वर्सेशन ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा, जो iOS 26 और iPadOS 26 के Apple Intelligence से पावर्ड होगा। इससे अलग भाषा बोलने वाले लोगों से बात करना बेहद आसान होगा। इसके अलावा, इसमें छोटा चार्जिंग केस और हार्ट रेट सेंसर होगा।
अन्य प्रोडक्ट्स
- AirTag 2: बेहतर वायरलेस चिप और ज्यादा सटीक ट्रैकिंग।
- iPad Pro: नया M5 चिप, और डुअल फ्रंट कैमरा (वीडियो कॉलिंग के लिए)।
- Vision Pro: हल्का, नया स्पेस ब्लैक कलर, M4/M5 चिप से अपग्रेड।
- Apple TV: नए प्रोसेसर और Apple Intelligence सपोर्ट।
- HomePod mini: बेहतर साउंड, नए कलर्स, और अल्ट्रा-वाइडबैंड सपोर्ट।
Apple Event 2025 कब और कहां?
- तारीख: 9 सितंबर 2025
- समय: 10 AM PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)।
- जगह: Steve Jobs Theater, Apple Park (क्यूपर्टिनो)।
- लाइव स्ट्रीम: Apple की आधिकारिक वेबसाइट और YouTube चैनल पर।