Air या Slim?: iPhone 17 का सबसे पतला वेरिएंट किस नाम के साथ आएगा भारत, जानें डिटेल
एप्पल Awe Dropping लॉन्च इवेंट में 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज का नया सबसे पतला मॉडल लॉन्च करेगा। लेकिन यह फोन iPhone 17 Air या Slim किस नाम के साथ भारत में आएगा। इसको लेकर यूजर्स में काफी कंफ्यूजन, तो आइए जानें फोन का सही नाम।
iPhone 17 Air या Slim किस नाम के साथ होगा लॉन्च।
एप्पल ने ऐलान किया है कि Awe Dropping लॉन्च इवेंट 9 सिंतबर को होगा। इस दिन iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में कंपनी एक नया सबसे पतला मॉडल जोड़ने जा रही है। यह फोन लंबे समय से सुर्खियों में है। यूजर्स को इस डिवाइस को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या क्या यह वेरिएंट "iPhone 17 Slim" कहलाएगा या Apple इसे "iPhone 17 Air" के नाम से लॉन्च करेगा?
हालिया लीक और रिपोर्ट्स की मानें तो "Air" नाम की संभावना ज्यादा मजबूत लग रही है। बता दे, यह डिवाइस मौजूदा Plus मॉडल की जगह ले सकता है। जानिए अब तक की सभी डिटेल्स, संभावित फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी अहम जानकारियां।
किस नाम से दस्तक देगा सबसे पतला मॉडल?
एक X (पहले ट्विटर) यूजर @FrigidJW ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि आने वाली iPhone 17 सीरीज में iPhone 17 Air नाम का एक मॉडल हो सकता है। ये तस्वीर संभवतः किसी कंपनी ने बनाई है जो फोन के स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस जैसी एक्सेसरीज बनाती या बेचती है, ताकि वह सही मॉडल के लिए सही सामान तैयार कर सके।इस लिस्ट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ दो बार iPhone 17 Air का नाम लिखा है। अगर ये लीक सच है, तो इसका मतलब है कि कम से कम एक एक्सेसरी कंपनी ने "Slim" नाम की जगह "Air" नाम का इस्तेमाल किया है।
लेकिन क्योंकि ये जानकारी एक ऐसे अकाउंट से आई है जिसकी अब तक ज्यादा भरोसेमंद खबरें नहीं आईं, इसलिए यह पक्का नहीं कहा जा सकता कि ये सही है या नहीं। साथ ही, अगर ये लिस्ट सच भी है, तो भी इसका मतलब ये नहीं कि Apple ने अभी "iPhone 17 Air" नाम फाइनल कर दिया है।