उत्तर प्रदेश: वाराणसी में अपहरण के बाद बच्ची की हत्या, हाथ-पैर तोड़-मरोड़कर बोरी में भरा शव, शरीर पर चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दरिंदगी का मामला सामने आया है। 8 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या का दी गई। बुधवार (25 दिसंबर) को बोरी में भरा शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Updated On 2024-12-25 12:03:00 IST
Varanasi Crime News

Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दरिंदगी का मामला सामने आया है। 8 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या का दी गई। बदमाशों ने बच्ची के हाथ-पैर तोड़-मरोड़कर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंक दिया। बुधवार (25 दिसंबर) को बच्ची का शव प्राइमरी स्कूल परिसर में मिलने से सनसनी फैल गई। प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बोरी खोली तो बच्ची के हाथ-पैर रस्सी से बांधे मिले। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मच्छर भगाने की क्वाइल लेने निकली थी बच्ची 
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी 8 साल की बच्ची मंगलवार शाम 7 बजे मच्छर भगाने की क्वाइल लाने के लिए घर से निकली थी। बच्ची घर नहीं आई तो मां उसे देखने के लिए दुकान पर पहुंची। दुकानदार से पूछने पर पता चला कि बच्ची सामान लेकर तुरंत चली गई। परिजनों ने आसपास तलाश लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी।

इसे भी पढ़ें: Pilibhit Encounter: 3 आतंकियों के शव लेकर जा रही वैन का एक्सीडेंट, पीछे से टक्कर मारकर वाहन फरार

स्कूल के परिसर में मिला बच्ची का शव 
पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में बच्ची का शव है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बोरी खोली तो बच्ची का शव मिला। बच्ची को बेरहमी से तोड़-मरोड़कर प्लास्टिक की बोरी में भरा गया। शरीर पर कई जगह खून लगा था। शव देखकर बच्ची के परिजनों रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की हत्या किसने की है? पुलिस ने केस दर्ज कर हत्या करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। 

Similar News