UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया वॉर्म नाइट का अलर्ट

UP Weather Update: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक उष्ण रात्रि रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

Updated On 2024-04-28 20:06:00 IST
Weather Update India: भारतीय मौमस विभाग ने रविवार को कोई राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। लखनऊ मौसम केंद्र ने बताया की 29 अप्रैल यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। लेकिन कहीं कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और लू चलने की संभावना है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक हवा गर्म और लू चलने का अनुमान है। प्रदेश के कई जगहों पर रात के समय अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। ऐसी स्थिति को उष्ण रात्रि या वॉर्म नाइट कहा जाता है। 

वॉर्म नाइट का अलर्ट
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक उष्ण रात्रि रहने का अलर्ट जारी किया गया है। कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, मऊ, बलिया, देवरिया,  संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर  इन इलाकों में रात के समय चार से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि अधिकतम तापमान में होने की संभावना है। इन क्षेत्र में वॉर्म नाइट रहेगा।

स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
बता दें, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल हुआ करती थी। भीषण गर्मी को देखते हुए 28 अप्रैल तक यूपी के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक कर दिया गया है।

Similar News