UP: लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ का कहर, युवक का चेहरा खाया, ग्रामीणों में दहशत

रविवार की सुबह, करीब 8 बजे, 45 वर्षीय युवक रोजली( 45) खेत में काम करने गए थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ ने युवक को खींचकर उसके चेहरे और कानों पर वार किया। चेहरे की गंभीर चोटों के कारण युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Updated On 2025-01-05 15:41:00 IST
tiger attack

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के क्षेत्र में आदमखोर बाघ की बढ़ती हिंसक गतिविधियों से लोग दहशत में हैं। शनिवार को एक किशोर की मौत के बाद, रविवार को एक और युवक बाघ के हमले का शिकार हुआ। पिछले 6 महीने में लखीमपुर में बाघ के हमलों में 6 लोगों की जान जा चुकी है, और अब यह समस्या गंभीर होती जा रही है।

बाघ का हमला: 
रविवार की सुबह, करीब 8 बजे, 45 वर्षीय युवक रोजली( 45) खेत में काम करने गए थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ ने युवक को खींचकर उसके चेहरे और कानों पर वार किया। चेहरे की गंभीर चोटों के कारण युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान दौड़े और लाठी-डंडे लेकर बाघ को भगाया, लेकिन तब तक बाघ युवक को छोड़कर जंगल की ओर भाग चुका था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अब तक बाघ के हमले में 6 लोगों की मौत
बता दें, शनिवार को बाघ ने 14 वर्षीय किशोर पर हमला कर उसे मार डाला था। युवक खेतों में पशु चराने गया था, तभी बगल के खेत से बाघ ने हमला किया और उसे जंगल में खींच कर ले आया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ ने युवक को छोड़ दिया कर भाग गया। युवक की मौत की खबर सुनकर उसकी मां बेहोश हो गई। मृतक की पहचान परसराम (14) के रूप में हुई। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में डर हैं।

ग्रामीणों का आक्रोश 
प्रधान पति मोहम्मद मियां का कहना है कि " हम दहशत में जी रहे हैं। वन विभाग ने इलाके को डेंजर जोन घोषित किया है, लेकिन सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। वन विभाग सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है, जबकि हम अपनी जान के संकट में हैं।"

यह भी पढ़ें- UP का मौसम: लखनऊ, वाराणसी सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा; 10 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट

Similar News