UP का मौसम: लखनऊ, वाराणसी सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा; 10 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट

Uttar Pradesh today weather update, fog in 11 districts, rain alert in 14
X
UP का मौसम: मेरठ, बरेली, पीलीभीत सहित 11 जिलों में कोहरा; इन 14 शहरों में बारिश का अलर्ट
UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 4 जनवरी) को कैसा रहेगा। गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है।

UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 4 जनवरी) को कैसा रहेगा। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है। विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। बर्फीली हवा से कंपकंपी छूट रही है। 20 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम रहा। कानपुर की रात सबसे सर्द रही। तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने अमेठी, चित्रकूट, प्रतापगढ़ समेत 10 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। सोमवार (6 जनवरी) को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बूंदाबांदी हो सकती है।

इन जिलों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
शनिवार को गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, बलरामपर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और आजमगढ़ में कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने शनिवार (4 जनवरी) को प्रयागराज, अमेठी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, संत रविदास नगर और जौनपुर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।

गोरखपुर में कोहरे के बीच सड़कों से गुजरती गाड़ियां, देखें Video:

वाराणसी में घने कोहरे के बीच गंगा आरती
वाराणसी में सुबह घने कोहरे के बीच गंगा आरती हुई। न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंडी हवा चलने से गलन बढ़ गई है। जिले में 3-4 दिन कोहरा छाएगा। गाजियाबाद में घना कोहरा छाया है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। सहारनपुर में कोहरा और कड़ाके की ठंड है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

इसे भी पढ़ें: MP का मौसम: सतना, रीवा, ग्वालियर सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा; 5.5° तक चढ़ा दिन का पारा,अगले 2 दिन ठंड से राहत

6 जनवरी को बूंदाबांदी के आसार
कोहरे का असर ट्रेन और रोडवेज बसों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। कानपुर में श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी सहित कई ट्रेनें 9 घंटें तक लेट आईं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बर्फीली हवा से कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। रविवार तक तापमान में आंशिक बदलाव के आसार हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों बूंदाबांदी हो सकती है। ठंड भी बढ़ेगी।

लखनऊ में घना कोहरा तो फिरोजाबाद में गलन
लखनऊ में घना कोहरा है। 50 मीटर के आगे कुछ नजर नहीं आ रहा था। फिरोजाबाद में गलन है। कोहरा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। विजिबिलिटी 5 मीटर होने से सड़कों वाहन रेंगते हुए चले। संभल, गाजियाबाद, हापुड़ और अयोध्या में कोहरे के कारण वाहन रेंगते रहे। मुरादाबाद में भी कोहरे का कहर रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story