Maha Kumbh Bomb blast threat: महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी, 1000 हिंदुओं को मारने का ऐलान 

प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारने की धमकी मिली है। X पर नसर पठान नाम के यूजर ने लिखा-ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में 1000 हिंदुओं को मारेंगे।

Updated On 2025-01-01 15:33:00 IST
Maha Kumbh Bomb blast threat

Maha Kumbh Bomb blast threat: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर मिली इस धमकी में 1000 हिंदुओं को मारने की बात कही गई है। नसर पठान नाम की ID से पोस्ट कर धमकी भरे लहजे में लिखा-ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर 1000 हिंदुओं को मारेंगे। अल्लाह इज ग्रेट।

X पर मिली धमकी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बम ब्लास्ट की धमकी वाले इस पोस्ट को विपिन गौर नाम के यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर री-ट्वीट किया। उसने स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। 31 दिसंबर को सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है। 

खालिस्तान समर्थक पन्नू ने भी दी थी धमकी 
31 दिसंबर को सूचना मिलते ही यूपी पुलिस एक्टिव मोड पर है। धमकी भरा पोस्ट करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने भी महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी।  

मोबाइल नंबर और ई-मेल ID तलाश
महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स ने अपनी बायो में कट्टर मुस्लिम लिख रहा है। उसने यह भी लिखा है कि मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है। पुलिस उसके मोबाइल नंबर और ई-मेल ID तलाश रही है। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दूर होगी भोजन और भंडारे की चिंता 

50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान 
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है। इसमें हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। पूरे मेले में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं पुण्यलाभ लेने आएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

Similar News