लखनऊ में गंदगी देख फूटा महापौर का गुस्सा: सुषमा खर्कवाल ने अधिकारी से कहा-तुम्हें इसी नाली में डुबो दूंगी

उत्तरप्रदेश के लखनऊ की सड़कों पर गंदगी देखकर महापौर सुषमा खर्कवाल आपा खो बैठीं। शनिवार को सुषमा ने जोनल अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हें इसी गंदी नाली में डुबो दूंगी।

Updated On 2024-08-24 16:22:00 IST
Mayor Sushma Kharkwal

Mayor Sushma Kharkwal: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को महापौर सुषमा खर्कवाल निरीक्षण करने निकलीं। अलीगंज इलाके में सड़क पर गंदगी देखकर महापौर बौखला गईं। मेयर ने जोन-3 के जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी से कहा कि इसी गंदी नाली में तुम्हें डुबो दूंगी। जनता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दो।

गिड़गिड़ाते नजर आए अफसर 
महापौर मैडम का आक्रोश देखकर जोनल अधिकारी अलंकार रस्तोगी नीचे सिर किए हुए गिड़गिड़ाते नजर आए। इसके बाद मेयर ने अधिकारियों ने पूछा कि क्या यहां सफाई कराई गई? आप कह रहे थे कि सफाई कराई थी? क्या यही सफाई कराई है। यहां कितने सफाईकर्मी हैं। इनके नाम क्या हैं। महापौर के सवालों के जवाब देने अफसर अपनी डायरी देखते रहे।  

व्यवस्था खराब हुई तो होगा बड़ा एक्शन
महापौर ने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की वजह से सफाई व्यवस्था खराब होती है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सड़क किनारे डंपिंग जोन देखकर पूछा कि, क्या ये जगह डंपिंग जोन के लिए है? मेयर के सवाल का अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। कुछ देर बाद अधिकारियों ने कहा कि सफाई करने वाली कंपनी सही से काम नहीं कर रही। मेयर ने पूछा- जब कंपनी काम नहीं कर रही थी, तो आपने इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की। 

Similar News