कानपुर की राखी मंडी में भीषण आग: कई दुकानें समेत 100 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद

Kanpur Fire News: कानपुर के राखी मंडी में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

Updated On 2024-04-02 12:18:00 IST
Kanpur Fire News

Kanpur Fire News: कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 100 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। कानपुर में रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफीमकोठी राखी मंडी का मामला। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

3 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार
आग लगने की वजह से करीब 50 फीट ऊंची लपटें उठ रही हैं। 3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा है। सूचना पर 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारों तरफ से घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग बढ़ती जा रही है।

सब कुछ बर्बाद हो गया
कबाड़ व्यापारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 8:30 बजे अफीम कोठी रखी मंडी के पास संपवेल के पास कूड़े के ढेर से राखी मंडी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर, कबाड़ के गोदाम व दुकानें चपेट में आ गई। इससें हम लोगों का सब कुछ बर्बाद हो गया है। 

स्थानीय पुलिस फोर्स व दमकल टीम मौके पर
इस आग की चपेट में कई झोपड़ियां और दुकानें आ गई। हादसे में अभी तक दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई हैं। स्थानीय पुलिस फोर्स व दमकल टीम मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

Similar News