Lucknow Crime News: युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मर्डर हो गया। गुरुवार (21 नवंबर) रात युवक को पीट-पीटकर मार डाला। शुक्रवार (22 नवंबर) को सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Updated On 2024-11-22 10:38:00 IST
Lucknow Crime News: लखनऊ में पीट-पीटकर हत्या।

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मर्डर हो गया। गुरुवार (21 नवंबर) की रात दुकान बंद करके घर जा रहे युवक को रास्ते में पीट-पीटकर मार डाला। शुक्रवार (22 नवंबर) को सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है। हत्या किसने और क्यों की? कारण पता लगाने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मारा 
पुलिस के मुताबिक, बीकेटी के देवरी गांव निवासी अर्जुन लोधी रोज की तरह दुकान बंद करके गुरुवार रात वापस घर जा रहा था। तभी रास्ते में उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीट-पीटकर बदमाशों ने अर्जुन को मारा डाला। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। शुक्रवार सुबह लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। 

इसे भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले उठी अर्थी: शादी के लिए खरीदा लहंगा, Ear buds लगाकर ट्रैक पार कर रही युवती को ट्रेन ने रौंदा

पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ 
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की तलाश की जारी है। घटना के बाद बीकेटी के देवरी गांव और आसपास के इलाकों में डर फैल गया है। लोग गुस्से में भी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।

Similar News