दुल्हन बनने से पहले उठी अर्थी: शादी के लिए खरीदा लहंगा, Ear buds लगाकर ट्रैक पार कर रही युवती को ट्रेन ने रौंदा

Meerut Train Accident: मेरठ में शादी के लिए खरीदा लहंगा खरीदकर लौट रही युवती की मौत।
X
Meerut Train Accident: मेरठ में शादी के लिए खरीदा लहंगा खरीदकर लौट रही युवती की मौत।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार (20 नवंबर) को दर्दनाक घटना हो गई। शादी की शॉपिंग के बाद कान में Ear buds लगाकर ट्रैक पार कर रही युवती को ट्रेन ने रौंद दिया।

Meerut Train Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दर्दनाक घटना हो गई। ईयर बड्स ने युवती की जान चली गई। दुल्हन बनने से पहले अर्थी उठ गई। बुधवार (20 नवंबर) को युवती ने दिल्ली से शादी के लिए लहंगा खरीदा। शॉपिंग के बाद ट्रेन से मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरने के बाद कान में Ear buds लगाकर ट्रैक पार करने लगी। तभी जन शताब्दी एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन ने हॉर्न बजाया लेकिन Ear buds के कारण सुनाई नहीं दिया। ट्रेन की चपेट में आने से लड़की की दर्दनाक मौत हो गई।

10 दिसंबर को थी शादी
पल्लवपुरम के कृष्णानगर निवासी पारुल (27) की शादी 10 दिसंबर को थी। बुधवार सुबह पारुल शादी की शॉपिंग करने ट्रेन से दिल्ली गई। दिनभर शॉपिंग की। मनपसंद का लहंगा खरीदा, फिर शाम को ट्रेन से मेरठ पहुंची। प्लेटफॉर्म-3 पर उतरी। कान में Ear buds लगाकर घर जाने के लिए ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच जन शताब्दी ट्रेन आ गई। ट्रेन ने हॉर्न बजाया लेकिन पारुल को सुनाई नहीं दिया। ट्रेन से कटकर पारुल की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:Viral Video: ड्राइवर की शादी में BJP विधायक ने कार चलाकर दूल्हे को मंडप तक पहुंचाया, होने लगी तारीफ

ऐसे हुई लड़की की पहचान
युवती की मौत की सूचना मिलने पर GRP कंकरखेड़ा और सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को लगा कि लड़की ने सुसाइड किया। लेकिन, उसके कान में ईयर बड्स लगे थे। तब जाकर क्लियर हुआ कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया है। बैग 20 मीटर दूर पड़ा मिला। उसमें आधार कार्ड और लहंगा मिला। आधार कार्ड से लड़की की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।

चार भाईयों में सबसे बड़ी थी पारुल
पारुल की मौत से घर में मातम पसर गया। घर वाले फफक फफक कर रोने लगे। भाई कहने लगा डोली उठनी थी, अर्थी उठानी पड़ रही बता दें कि पारुल चार भाइयों अमित, चेतन, हिमांशु और आयुष में सबसे बड़ी थी। उसने बीएड की पढ़ाई पूरी की थी।पिता राजपाल सिंह मजदूरी करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story