कन्नौज में भीषण हादसा: गड्ढा देखकर ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर; कार 18 फीट उछलकर दो पेड़ों में फंसी

Kannauj Road Accident: UP के कन्नौज में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के सामने गड्ढा आ गया। ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। कार 20 फीट उछलकर दो पेड़ों में फंस गई।

Updated On 2025-02-04 13:13:00 IST
Kannauj Road Accident

Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार के सामने अचानक गड्ढा आ गया। ड्राइवर ने गड्ढे से बचने के चक्कर में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। कार बेकाबू होकर 18 फीट उछली और 80 फीट दूर शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई। कार में आग लग गई। हादसे में कानपुर के कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा और भांजी समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीनों को कानपुर रेफर कर दिया है। 

गड्ढे में गिरते ही हवा में उछली कार 
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा ध्रुव (20) सोमवार को अपने रिश्तेदार निर्मित कटियार के घर सराय प्रयाग गांव आया था। दोपहर को निर्मित का बेटा अर्श (18) कार से ध्रुव और उसकी तीन साल की भांजी अन्नी को नवादा लेकर जा रहा था। रास्ते में अचानक गड्ढा आ गया। अर्श ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। गड्ढे में गिरते ही कार हवा में उछली और पास के शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई।

लोगों ने कार में लगी आग बुझाई
कार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस पहुंची। मंगवाकर को क्रेन से पेड़ों के बीच फंसी कार नीचे उतरवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि हादसे में घायल तीनों को कानपुर रेफर कर दिया है। 

Similar News