झांसी में दूल्हे समेत 4 की जलकर मौत: कानपुर हाइवे पर कार को DCM ने पीछे से मारी टक्कर, सिलेंडर से भड़की थी आग

Jhansi Road Accident: पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी में 6 लोग सवार थे। पारीक्षा ओवर ब्रिज पर डीसीएम और कार में टक्कर हुई। इसमें कुल 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दूल्हा भी शामिल है। 

Updated On 2024-05-11 08:06:00 IST
Jhansi Road Accident

Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश में झांसी से एक दुखद खबर आ गई है। झांसी-कानपुर हाइवे पर डीसीएम और कार की जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। कार में सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोगों को समय रहते बचा लिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दूल्हा, उसका भाई, भतीजा और कार ड्राइवर शामिल हैं। 

एक ही परिवार के तीन लोगों को ड्राइवर की मौत से लोग सदमे में हैं। वर और वधू पक्ष के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बारात लेकर निकला था दूल्हा
झांसी जिले में एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव के रहने वाले आकाश की शुक्रवार, 10 मई को शादी थी। वह शाम को बारात लेकर बड़ा गांव थाना क्षेत्र के छपार गांव जा रहा था। आकाश के साथ कार में उसके सगे भाई आशीष, भतीजा ऐशू (7 साल) और दो रिश्तेदार सवार थे। कार ड्राइवर भगत चला रहा था। 

पारीक्षा फ्लाईओवर पर मारी टक्कर
गांव से निकलकर भगत जब बड़ा गांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाइवे स्थित पारीक्षा फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार का पिछला हिस्सा डीसीएम में फंस गया। तभी कार के सिलेंडर में आग लग गई।

पीछे से आ रहे बारातियों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। वह दो लोगों को निकालने में कामयाब भी रहे। लेकिन तब तक आग भयंकर रूप से चुकी थी। सिलेंडर में ब्लास्ट भी हो गया। इससे कार में फंसे दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजे ऐशू और ड्राइवर भगत की जिंदा जलकर मौत हो गई।

फायरकर्मियों ने आग पर पाया काबू
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी में 6 लोग सवार थे। पारीक्षा ओवर ब्रिज पर डीसीएम और कार में टक्कर हुई। इसमें कुल 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दूल्हा भी शामिल है। 

Similar News