नकली दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी: हिमाचल-राजस्थान सहित कई राज्यों तक फैला कारोकार, 10 तस्कर गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एएनटीएफ और पुलिस ने नकली मेडिसिन बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान 10 तस्कर गिरफ्तार किए गए। इन्होंने हिमाचल और राजस्थान सहित कई स्टेट में कारोबार फैला रखा था।

Updated On 2024-10-23 13:09:00 IST
Agra Fake medicine factory

UP Fake medicine factory: उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली मेडिसिन बनाने वाले बड़ा सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। एएनटीएफ और पुलिस ने फैक्ट्री सहित अन्य ठिकानों में दबिश देकर 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो हिमाचल, राजस्थान सहित कई स्टेट में अपना कारोबार फैला रखा था। सरगना विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हिमाचल प्रदेश में खरीदी मशीनें 
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया, फैक्ट्री में लगीं 16 मशीनें हिमाचल प्रदेश में मां वैष्णों फार्मा के संचालक से खरीदी है। इन मशीनों की कीमत 3.5 करोड़ के करीब बताई गई। अलग अलग पार्ट्स में लाकर यहां असेंबल किया गया था। 

Agra Fake medicine factory

नकली दवाएं भी बरामद
आगरा स्थित फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गई हैं। जब्त दवाओं में मोंटी फेयर एफएक्स, प्रोक्सीविल और एल्प्रासेफ शामिल हैं। मोंटी फेयर एफएक्स की 4,610 स्ट्रिप, प्रोक्सीविल 42,210, एलजोसेल 61,320, और एल्प्रासेफ 1,22,400 की स्ट्रिप्स बरामद की गई हैं। 

यह भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर को नोएडा में जिंदा जलाया, परिनजों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

सहारनपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत में नेटवर्क 
पुलिस के मुताबिक, विजय गोयल पहले भी नारकोटिक्स मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में उसने नया सिंडिकेट बनाया और चार माह पहले शास्त्रीपुरम में फैक्ट्री शुरू की। उसके इस सिंडिकेट का नेटवर्क सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, पीलीभीत और अजमेर सहित कई राज्यों में फैला है। 

Agra Fake medicine factory

नेटवर्क तलाश रहीं पुलिस टीमें 
एएनटीएफ अब हिमाचल प्रदेश में मां वैष्णो फार्मा के संचालक की तलाश कर रही है। जिसने आरोपियों को यह मशीनें उपलब्ध कराई हैं। ड्रग विभाग ने बरामद दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। कुछ टीमें सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और आपूर्ति नेटवर्क की जानकारी जुटा रही हैं।  

Similar News