Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान के ट्रेनी एसआई SOG के टेस्ट में फेल, सामान्य अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाए

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में एसओजी ने RPSC के सदस्य रामू राम राइका के बेटों और बेटियों से दुबारा परीक्षा ली, जिसमें वे जवाब नहीं दे पाए।;

Update:2024-11-07 17:16 IST
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा होने के संकेत।SI Paper Leak Case
  • whatsapp icon

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में एसओजी ने आरोपियों से दुबारा परीक्षा ली जिसमें रामू राइका के दोनों बेटों और बेटियों ने संज्ञा और सर्वनाम के बारे में भी नहीं बता पाए। जबकि SI भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में बेटे देवेश को 28 नंबर और बेटी शोभा को 34 नंबर मिले थे।

एसओजी की जांच में पता चला कि संजय श्रोत्रिय ने रामू राम रायका के दोनों बेटों और बेटियों को खुद के बोर्ड वाले इंटरव्यू में शामिल किया था। इंटरव्यू में दोनों को अच्छे नंबर भी दिए, जबकि एसओजी ने जब पूछताछ की तो दोनों से कॉमन सवाल भी नहीं बने। इतना ही नहीं साधारण अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाए।

एक महीने पहले ही मिल गया था पेपर
SOG ने जो 199 पेज की चार्जशीट पेश की है। उसमें बताया कि रामू राम राइका को सब इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर एक महीने पहले ही मिल गया था। बाबूलाल कटारा की मदद से अगस्त 2021 में रामू राम राइका ने अपने मोबाइल से पेपर और आंसर की, की फोटो खींचकर ले गया था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में जमीन का पट्टा लेना हुआ महंगा: सरकार ने 8 गुना तक बढ़ाए दाम, विपक्ष ने साधा निशाना

कई लोगों तक पेपर पहुंचने की संभावना
हालांकि एसओजी की टीम को शंका है कि इस परीक्षा का पेपर कई लोगों के पास पहुंचा होगा। चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि परीक्षा के दौरान राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र यादव को आरोपी रामू राम राइका ने अपने बेटा और बेटियों के परीक्षा में बैठने के लिए बताया था।  

अब तक 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
बता दें, SOG ने SI भर्ती परीक्षा में अब तक 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें दो राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रामू राम राइका और बाबूलाल कटारा भी शामिल हैं। फिलहाल अभी भी एसओजी की जांच जारी है।

Similar News