राजस्थान में कड़ाके की ठंड: फतेहपुर में पारा 1.5° तक गिरा, शेखावाटी में कोल्ड-वेव अलर्ट जारी

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है।

Updated On 2025-12-04 08:56:00 IST

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर काफी बढ़ा दिया है। शेखावाटी क्षेत्र में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सुबह और देर रात कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है।

शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों में भी पारा 6 डिग्री तक नीचे आया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 2 दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर और आसपास के जिलों में दिखाई दे रहा है। मंगलवार को फतेहपुर में तापमान 3.2° था, जो बुधवार तक तेजी से गिरकर 1.5° पर पहुंच गया।

दिन का अधिकतम तापमान भी कई शहरों में 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर, फलोदी, बीकानेर, करौली और हनुमानगढ़ जैसे जिलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। बुधवार को सिरोही राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन ठंडी उत्तरी हवाएँ तापमान में और गिरावट लाएँगी।

अगले 24 से 48 घंटों में उत्तरी राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री और नीचे जा सकता है। इसी को देखते हुए 4 और 5 दिसंबर के लिए सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News