Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलेगा, ओले-बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को राज्य के 12 जिलों में ओले और बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update
राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को राज्य के 12 जिलों में ओले और बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, कोटा समेत कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को मौसम बदलने के संकेत मिलने लगे हैं।
शुक्रवार को प्रदेश में कड़ाके की ठंड और तेज सर्द हवाओं से थोड़ी राहत जरूर मिली। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं कमजोर रहीं, जबकि दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जोधपुर, जालौर, पाली और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया।
दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज
दोपहर के बाद उदयपुर और कोटा संभाग के इलाकों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आसमान में हल्के बादल छा गए। हालांकि, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली रही।
प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान पाली में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कमजोर पड़ने से राज्य में ठंड से कुछ राहत महसूस की गई।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
बीकानेर, गंगानगर, जयपुर, पिलानी, फतेहपुर और दौसा सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्द हवाएं न चलने के कारण सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड से भी मामूली राहत मिली। हालांकि, प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जहां ठंड का असर अब भी बना हुआ है।
आज से बदलेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आज से राजस्थान पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका असर 31 जनवरी और 1 फरवरी को पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा।
इस दौरान उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।