Bikaner Bus Accident: बीकानेर में सवारियों से भरी स्लीपर बस में लगी आग, 40 यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस नेशनल हाईवे पर चारे (तूड़ी) से भरे ट्रक से टकरा गई।

Updated On 2026-01-28 10:38:00 IST

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बीकानेर जा रही मिलन ट्रेवल्स की स्लीपर बस नेशनल हाईवे पर चारे (तूड़ी) से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में ट्रक और बस दोनों में आग लग गई। हालांकि बस में सवार करीब 40 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हादसा सुबह करीब 5:15 बजे श्रीडूंगरगढ़ से आगे सेसोमू स्कूल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बस मंगलवार रात लगभग 11 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। बुधवार सुबह घनी धुंध के बीच बस आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान हाईवे पर पहले से खड़ा चारे से भरा ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस उससे जा टकराई।

बताया जा रहा है कि ट्रक किसी अन्य वाहन से टकराने के बाद सड़क पर खड़ा था। पीछे से आ रही स्लीपर बस सीधे उसमें जा घुसी। हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह काजला के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में भरे चारे में आग लगी, जो तेजी से बस तक फैल गई। बस में मौजूद यात्रियों को मेन गेट और दो इमरजेंसी गेट के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्लीपर बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई और यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

हादसे में बस चालक को चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मिलन ट्रेवल्स की यह बस नई थी और इसमें पहले से बड़ा इमरजेंसी गेट मौजूद था, जिसकी वजह से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव हो सका। जैसलमेर हादसे के बाद बसों में इमरजेंसी गेट अनिवार्य किए जाने का यह बड़ा फायदा सामने आया है।

Tags:    

Similar News