Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश और ठंड का अलर्ट जारी, जाने मौसम का हाल
राजस्थान में मौसम का मिज़ाज इन दिनों काफी बदल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में अलर्ट जारी किया है
File Photo rajsthan weather
राजस्थान में मौसम का मिज़ाज इन दिनों काफी बदल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 25 जिलों में अलर्ट जारी किया है और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में बदलाव महसूस किया जा रहा है।
जयपुर, भरतपुर और अजमेर समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में कोहरे और ठंड का प्रभाव भी बना हुआ है, खासकर सुबह-शाम के समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
देश के अन्य हिस्सों के मौसम अपडेट के अनुसार अगले 36 घंटों में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है, जिसमें राजस्थान भी शामिल है। इस खराब मौसम का असर आम जनजीवन, यातायात और कृषि पर पड़ने की संभावना है, इसलिए विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।