Rajasthan Weather Alert: सीकर में गिरे ओले, जयपुर समेत 14 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह सीकर जिले में ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जयपुर, टोंक, नागौर सहित 10 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है।

Updated On 2026-01-23 08:57:00 IST

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह सीकर जिले में ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, जयपुर, टोंक, नागौर सहित 10 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। आंधी के साथ हुई इस सीजन की पहली मावठ के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में बिगड़ते मौसम को देखते हुए आज 14 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 11 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग ने आने वाले दिनों में घना कोहरा और शीतलहर चलने की भी चेतावनी दी है।

गुरुवार दोपहर बाद जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे सरहदी जिलों समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद शुक्रवार तड़के राजधानी जयपुर में मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह करीब 5 बजे आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो 6:30 बजे तेज बारिश में बदल गई। तेज बिजली चमकने और गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश से शहर का तापमान गिर गया।

ठंडी हवाएं चलने से एक बार फिर सर्दी लौटती हुई महसूस होने लगी है। वहीं, सीकर जिले के कई इलाकों में सुबह करीब 6 बजे ओले गिरे, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। बारिश के साथ गिरे ओलों से रबी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

किसानों के अनुसार, 10 से 15 मिनट तक चने के आकार के ओले लगातार गिरते रहे। इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अभी बना रहेगा और आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम और बिगड़ सकता है।

Tags:    

Similar News

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज: पहली मावठ की आहट, इन संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी