RPSC Senior Teacher Result 2026: सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-30 10:04:00 IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

उम्मीदवार अब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट PDF फॉर्मेट में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा यह परीक्षा 07 से 12 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी।

RPSC Senior Teacher Result 2026 ऐसे करें डाउनलोड

आरपीएससी ने सीनियर टीचर ग्रेड-II का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं—

  • सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर मौजूद “News and Events” सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब “RPSC Senior Teacher Gr II Result 2026” लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही रिजल्ट PDF फाइल के रूप में स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें
  • डायरेक्ट रिजल्ट डाउनलोड लिंक भी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है।

इस दिन आयोजित हुई थी सीनियर टीचर ग्रेड-II परीक्षा

आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर ग्रेड-II भर्ती परीक्षा का आयोजन 07, 08, 09, 10, 11 और 12 सितंबर 2025 को किया गया था। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 2129 पदों पर सीनियर टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी।

कटऑफ भी हुई जारी, कैटेगरी वाइज लिस्ट उपलब्ध

आरपीएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट के साथ कटऑफ लिस्ट को भी PDF में देख सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि चयन के लिए कितने अंक जरूरी रहे। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपना रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट जरूर डाउनलोड कर लें।

Tags:    

Similar News