IBPS RRB Clerk Score Card 2026: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क (RRB XIV) प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है।
IBPS RRB Clerk Score Card 2026 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क (RRB XIV) प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 15 फरवरी 2026 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख से पहले ही अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित कर लें।
IBPS RRB Clerk Score Card 2026 ऐसे करें डाउनलोड
आईबीपीएस ने स्कोरकार्ड देखने के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- होमपेज पर “IBPS RRB Clerk Score Card 2026” लिंक पर क्लिक करें
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें
- लॉगिन करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें
इन तारीखों में हुई थी IBPS RRB Clerk प्रारंभिक परीक्षा
IBPS द्वारा आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 06, 07, 13 और 14 दिसंबर 2025 को किया गया था। इसके बाद 23 जनवरी 2026 को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया गया है।
1 फरवरी 2026 को होगी IBPS RRB Clerk मेन्स परीक्षा
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब 01 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की परेशानी न हो।