JPSC Civil Services Exam 2026: संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी। जानें परीक्षा तिथि, पदों का विवरण और चयन प्रक्रिया।

Updated On 2026-01-30 13:54:00 IST

JPSC Civil Services Exam 2026 Notification

JPSC Civil Services Exam 2026 Notification: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम प्रयास सीमा नहीं है, बशर्ते अभ्यर्थी निर्धारित आयु सीमा के भीतर हों।

JPSC Civil Services Exam 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया निम्न प्रकार रहेगी-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 31 जनवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक)
  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 8 मार्च 2026
  • मुख्य परीक्षा (Mains): 2 मई से 4 मई 2026
  • साक्षात्कार (Interview): 16 से 19 जून 2026

अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर तैयार की जाएगी।

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें:

JPSC Civil Services 2026 Vacancy Details: कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत राज्य की 9 विभिन्न सेवाओं में कुल 103 पद भरे जाएंगे। पदवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-

  • बीडीओ / अंचल अधिकारी / जिला पंचायत अधिकारी: 28 पद
  • पुलिस अधीक्षक (गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन): 42 पद
  • जिला समन्वयक: 2 पद
  • कारा अधीक्षक: 4 पद
  • सहायक निदेशक (उद्योग, खान एवं श्रम): 3 पद
  • सहायक निबंधक, सहकारिता: 2 पद
  • सहायक नगर नियोजक / शहरी विकास अधिकारी: 10 पद
  • सहायक निदेशक (गृह विभाग): 2 पद
  • निरीक्षक / जिला जनसंपर्क पदाधिकारी: 10 पद

न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks)

मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार न्यूनतम अंक लाने होंगे-

  • सामान्य वर्ग: 40% अंक
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 34% अंक
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 36.5% अंक

इंटरव्यू चरण 100 अंकों का होगा, लेकिन इसमें न्यूनतम अर्हक अंक निर्धारित नहीं किए गए हैं।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Tags:    

Similar News