BTSC Pump Operator Vacancy 2026: बिहार में पम्प ऑपरेटर के पदों पर आवेदन 31 जनवरी से होंगे शुरू, जानें योग्यता

बिहार तकनीकी लोक सेवा आयोग (BTSC) ने पम्प ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने का फैसला लिया है। जो उम्मीदवार पहले किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें अब दूसरा मौका दिया जा रहा है।

Updated On 2026-01-30 11:10:00 IST

BTSC Pump Operator Vacancy 2026

बिहार तकनीकी लोक सेवा आयोग (BTSC) ने पम्प ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने का फैसला लिया है। जो उम्मीदवार पहले किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें अब दूसरा मौका दिया जा रहा है। इस भर्ती के तहत कुल 191 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनके लिए 31 जनवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 08 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

पम्प ऑपरेटर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मशीनिस्ट या फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, अनारक्षित महिला एवं ओबीसी वर्ग के लिए 40 वर्ष, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 42 वर्ष तक की छूट दी गई है। आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की रहेगी। सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

उम्मीदवार पम्प ऑपरेटर पदों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई जानकारी भरने के बाद फीस का भुगतान करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर सुरक्षित रखें।

Tags:    

Similar News