Nagaur road accident: कार और ट्रक में टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल

डीडवाना-कुचामन मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। निंबी जोधा पुलिया के पास स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2025-12-04 13:27:00 IST

डीडवाना-कुचामन मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। निंबी जोधा पुलिया के पास स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग नागौर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे कई लोग बुरी तरह फंस गए।

हादसे की सूचना पर लाडनूं डिप्टी जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। घायलों को 108 एम्बुलेंस और एनएचएआई की एम्बुलेंस की मदद से लाडनूं अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया और कुछ समय बाद सड़क पर यातायात दोबारा सुचारू कराया।

Tags:    

Similar News