REET Exam 2025: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा में हुई रीट लेवल-2 परीक्षा; पहली बार फेस स्कैनिंग, एक घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री बंद

REET-2025 Level-2 Exam: राजस्थान में शुक्रवार (28 फरवरी) को रीट-2025 (राजस्थान अध्यापक पात्रता) की लेवल टू के एक्जाम हुए। इसमें 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

Updated On 2025-02-28 13:01:00 IST
REET-2025 Level-2 exam

REET-2025 Level-2 Exam: राजस्थान में शुक्रवार (28 फरवरी) को रीट-2025 (राजस्थान अध्यापक पात्रता) की लेवल टू के एक्जाम हुए। इसमें 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सुबह 10 से 12:30 तक राज्य के सभी केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र हल किए। जोधपुर जिले के 74 केंद्रों में 22,927 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। 27 फरवरी को पहली पाली में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 छात्रों को शामिल होना था। 28 फरवरी को एक ही पाली में एक्जाम है। जिसमें 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। रीट के लिए 41 जिलों में 1731 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने को निर्देशित किया गया था।  

सीसीटीवी से निगरानी 
अभ्यर्थियों को तय समय से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचने को कहा गया था। इसके बाद उन्हें एंट्री नहीं मिली। एक्जाम सेंटर्स में परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा और जांच के बीच प्रवेश दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। ताकि, किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल न होने पाए। 

चित्तौड़गढ़ में 22 सेंटर, 6968 अभ्यर्थी
चित्तौड़गढ़ जिले में 6968 अभ्यर्थियों ने रीट 2025 के लिए पंजीयन कराया था। एक्जाम के लिए 22 सेंटर बनाए गए हैं। गुरुवार को पहली पारी में 93.9 प्रतिशत और दूसरी पारी में 95.89 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुछ परीक्षार्थी तो समय पर पहुंचे, लेकिन कई परीक्षार्थी लेट हो गए, जिस कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। चेकिंग के बाद फेस स्क्रिनिंग और अंगूठा निशानी भी ली गई। 

भीलवाड़ा में ज्वेलरी उतरवाई 
भीलवाड़ा में रीट एक्जाम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की जांच की गई। उनके बायोमेट्रिक साइन भी करवाए गए। महिलाओं की ज्वेलरी उतरवा ली गई। इसी तरह छात्रों के हाथ में बंधे धागे और कपड़ों में लगे एक्स्ट्रा बटन काटे गए। 

Similar News