Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: राजस्थान में इन युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद होगा, अलवर में अकेले 473 लोगों को नहीं मिलेगा लाभ; जानें वजह
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: रोजगार विभाग ने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana: राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना चलाई जा रही है। जिसके लिए रोजगार विभाग बेरोजगारों को चार घंटे की इंटर्नशिप करवा रही है। अब इस योजना के लिए सत्यापन करवाया जा रहा है, जिसमें अनुपस्थित युवा का भत्ता बंद करने की रोजगार विभाग कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अकेले प्रदेश के अलवर जिले में 473 युवा प्रभावित होंगे। क्योंकि विभाग ने भौतिक सत्यापन कराया तो ये सभी युवा संबंधित कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले। काफी समय से शिकायत मिल रही थी की युवा सिर्फ भत्ता लेने के लिए इंटर्नशिप ज्वाइन करते हैं लेकिन मौके पर नहीं जाते हैं। जिसके बाद दिसंबर 2024 में भौतिक सत्यापन कराया गया।
ये भी पढ़ें: जेडीए की किस स्कीम के लिए अब तक कितने आवेदन पहुंचे?, यहां जानें ताजा अपडेट
वंचित युवाओं को मौका मिलेगा
रोजगार कार्यालय के अनुसार इंटर्नशिप योजना में पुरुषों को 4000 तथा महिलाओं व दिव्यांगों को प्रतिमाह 4500 रुपए बेरोजगारी भत्ता राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। इसके लिए दिसंबर में सत्यापन कराया गया तो 473 युवा मौके पर नहीं मिले। विभाग ने सभी अनुपस्थित युवाओं का भत्ता बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई से कई वंचित युवाओं को मौका मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी
अलवर में कहां कितने युवा इंटर्नशिप कर रहे
अलवर रोजगार विभाग के अनुसार कई विभाग में इंटर्नशिप प्रोग्राम किया जा रहा है। जिसमें महिला बाल विकास विभाग में 1675, शिक्षा विभाग में 3793, पंचायती राज विभाग में 1581, चिकित्सा विभाग में 2058, राज्य बीमा विभाग में 538, राजस्व विभाग में 996 और कृषि विभाग में 118 लोग इंटर्नशिप कर रहे हैं। यानी कुल 11530 इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।