JDA: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अपनी आवासीय योजनाओं के आवेदन नियमों में संशोधन किया है। जेडीए ने अपनी तीनों आवासीय योजना को लॉन्च कर दिया है। जिसके लिए आवेदन भी चालू हैं। जानिए जेडीए ने आवेदन प्रक्रिया में क्या बदलाव किया है।
जेडीए द्वारा लॉन्च योजनाओं में एचआइजी श्रेणी के अनारक्षित भूखंडों के आवेदन सकल वार्षिक आय सीमा को 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक आय वाले भी कर सकते हैं। पहले एचआइजी में आवेदन करने के लिए वार्षिक आय 20 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ी लास्ट डेट
आवेदकों की बढ़ेगी संख्या
सकल वार्षिक आय बढ़ाने की वजह से अब आवेदकों की संख्या भी पहले से कई गुना बढ़ सकती है। बता दें, जेडीए ने हाल ही में आवेदन की डेट में भी बदलाव किया है। जिसके अनुसार अब ब गोविंद विहार और अटल विहार स्कीम के लिए 7 फरवरी कर दिया गया है। वहीं पटेल नगर कॉलोनी के लिए लॉस्ट डेट 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
कब निकलेगी लॉटरी
अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी और गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। वहीं पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। जेडीए की तीनों स्कीम के लिए कुल 756 भूखंड हैं। जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।
