जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी: राज्यपाल ने कुलपति को सस्पेंड करने का दिया आदेश, जांच में दोषी पाए जाने पर लिया एक्शन

Rajasthan: राजस्थान में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सोमवार (10 फरवरी) को जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।

Updated On 2025-02-10 16:22:00 IST
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर।

Rajasthan: राजस्थान में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सोमवार (10 फरवरी) को जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। जोधपुर संभागीय आयुक्त ने कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव के खिलाफ जांच की थी। जांच में कई गड़​बड़ियां सामने आने के बाद एक्शन लिया गया।

राज्यपाल ने जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार कुलपति ने अपने पद का दुरुपयोग कर काम में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली। जिसके बाद 3 दिसंबर 2024 को जोधपुर संभागीय आयुक्त की ओर से जांच कमेटी बनाकर जांच की गई। जांच में कुलपति दोषी पाए गए। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया।

ये भी पढ़ें: जेडीए की दो आवासीय योजनाओं की अंतिम डेट समाप्त, जानें कब निकलेगी लॉटरी

दो महीने पहले राज्यपाल को भेजा था इस्तीफा
बता दें, दो महीने पहले कुलपति केएल श्रीवास्तव ने स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए राज्यपाल को इस्तीफा भी भेज दिया था। जिसमें पारिवारिक कारण बताए थे। इसके बाद जांच में केएल श्रीवास्तव पर पद का दुरूपयोग करने, काम में लापरवाही बरतने और यूनिवर्सिटी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा।

2022 में बने थे कुलपति
जय नारायण व्‍यास व‍िश्‍वव‍िद्यालय के प्रोफेसर को गहलोत सरकार में 14 फरवरी 2022 को कुलपति बनाया गया था। वह 2019 में रिटायर्ड हो चुके थे। इससे पहले वह यूनिवर्सिटी में ज‍ियोलॉजी व‍िभाग के व‍िभागाध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। लेकिन अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

Similar News